scriptसुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नादरा बस स्टैंड से हटाएं गए जर्जर भवन | damaged buildings are removung from nadra bus stand | Patrika News
भोपाल

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नादरा बस स्टैंड से हटाएं गए जर्जर भवन

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नादरा बस स्टैंड से हटाएं गए जर्जर भव

भोपालJun 30, 2018 / 01:57 pm

दीपेश तिवारी

bhopal, bhopal news, bhopal patrika, patrika news, patrika mp, security, Keeping the security in mind, nadra bus stand, Municipal staff, Municipal corporation, damaged buildren,

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नादरा बस स्टैंड से हटाएं गए जर्जर भवन

भोपाल। राजधानी में शानिवार दोपहर 12 बजे नादरा बस स्टैंड पर बनें जर्जर भवनों को नगर निगम कर्मचारियों द्वारा तोड़ दिया गया। बताया जा रहा हैै कि इन भवनों की हालत बहुत ही खराब थी। जिससे यह कभी भी टूट सकते थे। सुरक्षा की दृष्टि से इन भवनों को समय रहते तोड़ दिया गया। जिससे एक बड़ी अनहोनी होने का खतरा टल गया। इस दौरान नगर निगम के कई कर्मचारी और पुलिस मौके पर मौजूद थे। ताकि शांति पूर्ण तरीके से यह काम किया जा सके।

bhopal, </figure> Bhopal news, <a  href=bhopal patrika , patrika news , patrika mp , security , Keeping the security in mind, nadra bus stand , municipal staff , Municipal Corporation , damaged buildren, ” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2018/06/30/nadra2_1_3031738-m.jpg”>

अपने भवनों की ऐसी हालत देखकर वहां खड़ें लोगों की आंखे नम हो गई। उनका कहना था कि यहां हमने एक खूबसूरत जिंदगी बिताई है। यहां से हमारी कई सारी यादें जुड़ी हुई है। जिस कारण अपने भवन की ऐसी हालत देखकर बहुत बुरा लग रहा है।

bhopal, <a  href=
Bhopal News , bhopal patrika, patrika news, patrika mp, security, Keeping the security in mind, nadra bus stand, Municipal staff, Municipal corporation, damaged buildren, ” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2018/06/30/nadra1_3031738-m.jpg”>

शहर में व्यवस्था बनाएं रखने के लिए नगर निगम द्वारा समय समय पर अवैध भवनों और दुकानों को हटाया जाता रहता है। पिछले दिनों भोपाल के सुभाष फाटक क्षेत्र में रेल्वे क्रासिंग के ऊपर लगातार बढ़ रहे ट्रैफिक के दबाव को कम करने पिछले साल से वहां होसंगाबाद रोड से प्रभात पेट्रोल पंप तक बन रहे ओवर ब्रीज के निर्माण हेतु उस क्षेत्र में रोड के किनारे संचालित फर्नीचर की दुकानों को हटा कर आगे का रास्ता दिखाया गया था, जिसे इस बार पूर्ण रुप से हटाने कि कवायग शुरु कर दी गई है।

नगर निगम का अमला अपने पूरे दस्ते के साथ सुभाष फाटक पहुंचा। जहां अमले ने सुबह से ही फर्नीचर की दुकानों को हटाने की कवायद शुरु कर दी गई थी। वहीं दूसरी तरफ फर्नीचर दुकान मालिकों द्वारा भी अपने समान को समेट कर ले जाना शुरु कर दिया है। हालाकि इतने ताम- झाम को हटाने में समय तो लगता ही है, लेकिन दुकानदारों ने अपने समान को गाड़ीयों में डालना प्रारंभ कर दिया है।

Hindi News / Bhopal / सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नादरा बस स्टैंड से हटाएं गए जर्जर भवन

ट्रेंडिंग वीडियो