शहर में व्यवस्था बनाएं रखने के लिए नगर निगम द्वारा समय समय पर अवैध भवनों और दुकानों को हटाया जाता रहता है। पिछले दिनों भोपाल के सुभाष फाटक क्षेत्र में रेल्वे क्रासिंग के ऊपर लगातार बढ़ रहे ट्रैफिक के दबाव को कम करने पिछले साल से वहां होसंगाबाद रोड से प्रभात पेट्रोल पंप तक बन रहे ओवर ब्रीज के निर्माण हेतु उस क्षेत्र में रोड के किनारे संचालित फर्नीचर की दुकानों को हटा कर आगे का रास्ता दिखाया गया था, जिसे इस बार पूर्ण रुप से हटाने कि कवायग शुरु कर दी गई है।
नगर निगम का अमला अपने पूरे दस्ते के साथ सुभाष फाटक पहुंचा। जहां अमले ने सुबह से ही फर्नीचर की दुकानों को हटाने की कवायद शुरु कर दी गई थी। वहीं दूसरी तरफ फर्नीचर दुकान मालिकों द्वारा भी अपने समान को समेट कर ले जाना शुरु कर दिया है। हालाकि इतने ताम- झाम को हटाने में समय तो लगता ही है, लेकिन दुकानदारों ने अपने समान को गाड़ीयों में डालना प्रारंभ कर दिया है।