यह भी पढ़ेंः पति पॉजिटिव, खुद गर्भवती, फिर भी कर रही हैं मरीजों की सेवा
मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण जिस रफ्तार से बढ़ रहा है, वहीं अब रिकवरी रेट भी लगातार बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की मानें तो मध्यप्रदेश में वर्तमान में रिकवरी रेट 84 फीसदी तक पहुंच गया है। कोरोना कर्फ्यू के कारण संक्रमण की चेन तोड़ने में कोरोना कर्फ्यू भी असर दिखाने लगा है। पिछले एक सप्ताह में ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत 54 था, जबकि इस सप्ताह ठीक होने वाले 84 फीसदी तक पहुंच गए।
यह भी पढ़ेंः एक गांव जहां अभी तक पहुंचा कोरोना
ग्वालियर में रिकवरी रेट सबसे ज्यादा
यह भी पढ़ेंः आदर्श शादी करने वाले इस नवदंपति को SP ने भेजा डिनर का निमंत्रणमौत के आंकड़ों ने बढ़ाई टेंशन
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक एक तरफ ठीक होने वालों की दर बढ़ रही है, वहीं कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या भी बढ़ी है। पिछले दो सप्ताह की बात करें तो पहले सप्ताह 452 मरीजों की मौत हुई, इसके बाद सात दिनों में 531 मरीजों की मौत हुई।