scriptरिकवरी रेट बढ़ा, कई शहरों में नए संक्रमितों से ज्यादा ठीक होने वाले | Daily recovery rate rises faster than new cases in madhya pradesh | Patrika News
भोपाल

रिकवरी रेट बढ़ा, कई शहरों में नए संक्रमितों से ज्यादा ठीक होने वाले

मध्यप्रदेश में आक्सीजन एक्सप्रेस से मिली बड़ी राहत…। कोरोना कर्फ्यू से भी बढ़ा रिकवरी रेट…।

भोपालApr 27, 2021 / 09:13 pm

Manish Gite

good_news.jpg

 

भोपाल। कोरोना संक्रमण में बिगड़ते हालातों के बीच थोड़ी राहत भरी खबर भी आने लगी है। मरीजों के लिए ऑक्सीजन और इंजेक्शन की सप्लाई में सुधार दिख रहा है, वहीं दूसरे प्रदेशों से भी ऑक्सीजन की सप्लाई तेज होने लगी है। वहीं कोरोना कर्फ्यू के कारण भी संक्रमण की रफ्तार थोड़ी कम हुई है, वहीं ठीक होने वालों (recovery rate) की संख्या लगातार बढ़ रही है।

 

यह भी पढ़ेंः पति पॉजिटिव, खुद गर्भवती, फिर भी कर रही हैं मरीजों की सेवा

मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण जिस रफ्तार से बढ़ रहा है, वहीं अब रिकवरी रेट भी लगातार बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की मानें तो मध्यप्रदेश में वर्तमान में रिकवरी रेट 84 फीसदी तक पहुंच गया है। कोरोना कर्फ्यू के कारण संक्रमण की चेन तोड़ने में कोरोना कर्फ्यू भी असर दिखाने लगा है। पिछले एक सप्ताह में ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत 54 था, जबकि इस सप्ताह ठीक होने वाले 84 फीसदी तक पहुंच गए।

 

यह भी पढ़ेंः एक गांव जहां अभी तक पहुंचा कोरोना


24 घंटे में ठीक हुए 11577

मध्यप्रदेश में मंगलवार शाम को जारी हेल्थ बुलेटिन में शाम 6 बजे तक के आंकड़े दिए गए हैं। इसके मुताबिक पिछले 24 घंटों में मध्यप्रदेश में 13417 नए संक्रमित आए हैं, जबकि 11577 संक्रमित ठीक हो गए हैं। रिकवरी रेट का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है।
यह भी पढ़ेंः कांग्रेस प्रवक्ता ने भोपाल सांसद को ढूंढ़कर लाने वाले को 10 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की


bulletin.jpg

ग्वालियर में रिकवरी रेट सबसे ज्यादा

यह भी पढ़ेंः आदर्श शादी करने वाले इस नवदंपति को SP ने भेजा डिनर का निमंत्रण

मौत के आंकड़ों ने बढ़ाई टेंशन

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक एक तरफ ठीक होने वालों की दर बढ़ रही है, वहीं कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या भी बढ़ी है। पिछले दो सप्ताह की बात करें तो पहले सप्ताह 452 मरीजों की मौत हुई, इसके बाद सात दिनों में 531 मरीजों की मौत हुई।

Hindi News / Bhopal / रिकवरी रेट बढ़ा, कई शहरों में नए संक्रमितों से ज्यादा ठीक होने वाले

ट्रेंडिंग वीडियो