हर टीम में 100 से अधिक गोपाला
मटकी फोड़ प्रतियोगिता की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। इस बार भी प्रतियोगिता में कई आकर्षण रहेंगे। समिति के सचिव रविन्द्र यति ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अब तक दस शहरों की एंट्री आ चुकी है। इसमें जबलपुर, आष्टा, दमुआ, इंदौर, सीहोर, भोपाल सहित अन्य शहर शामिल हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने की इच्छुक टीमों की संख्या और बढ़ सकती है। हर टीम में 100 से अधिक गोपाला होते हैं।
– 1 लाख 51 हजार रुपए इनामी राशि
– लगभग एक लाख श्रद्धालु जुटेंगे
– महिलाओं-बुजुर्गों की विशेष व्यवस्था
– भगवान कृष्ण का आकर्षक झूला
– प्रसिद्ध कलाकारों के होंगे भजन
– सांस्कृतिक व नाट्य प्रस्तुतियां
– बच्चो के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, डिजीटल लाइटिंग और साउंड
– आयोजन स्थल पर एलइडी स्क्रीन
– प्रतियोगिता का लाइव प्रसारण
– रंगारंग आतिशबाजी
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएम शिवराज सिंह चौहान रहेंगे। किरार क्षत्रिय महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष साधना सिंह, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष विजेश लूनावत, विधायक रामेश्वर शर्मा, सांसद आलोक संजर, महापौर आलोक शर्मा शामिल होंगे।
देखी व्यवस्थाएं
मटकी फोड़ प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर रविवार को विधायक और समिति संरक्षक रामेश्वर शर्मा ने जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। समिति के सदस्यों से आयोजन को लेकर चर्चा भी की।