नवंबर की सैलरी में मिलेगा फायदा
चार फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ने से कर्मचारियों को नवंबर की सैलरी बढ़कर मिलेगी। बता दें कि, दिवाली के कारण कर्मचारियों को अक्टूबर की सैलरी जल्दी दी जा रही है। हालांकि सरकार के इस फैसले से खजाने पर कई 1400 करोड़ रुपए का भार आने की संभावना है।
हर महीने बढ़कर मिलेगी सैलरी
सरकार के द्वारा बढ़ाए गए 4 फीसदी महंगाई भत्ते की घोषणा कर दी गई है। प्रथम श्रेणी से लेकर चतुर्थ श्रेणी तक के कर्मचारियों की सैलरी में 620 रुपए से लेकर 5640 रुपए तक का फायदा मिलेगा। इससे प्रदेश में कार्यरत 7 लाख के करीब कर्मचारियों को फायदा मिलेगा।
केंद्र से 3 प्रतिशत पीछे हैं एमपी के कर्मचारी
केंद्रीय कर्मचारियों को अभी 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलता है। एमपी में भी 46 फीसदी मिल रहा है। जो कि अब बढ़ाकर 50 फीसदी हो गया है, लेकिन केंद्र और राज्य सरकार के डीए में 3 फीसदी का अंतर है। कर्मचारी संगठनों द्वारा लंबे समय से डीए की मांग की जा रही थी।