script17 सालों में प्रदेश में अपराध, बेरोजगारी, कुपोषण बढ़ा, ऐसा है शिवराज का सुशासन | Crime, unemployment, malnutrition increased in the state in 17 years | Patrika News
भोपाल

17 सालों में प्रदेश में अपराध, बेरोजगारी, कुपोषण बढ़ा, ऐसा है शिवराज का सुशासन

पीएम मोदी को कमलनाथ का खुला खत

भोपालNov 14, 2021 / 11:30 pm

दीपेश अवस्थी

17 सालों में प्रदेश में अपराध, बेरोजगारी, कुपोषण बढ़ा, ऐसा है शिवराज का सुशासन

17 सालों में प्रदेश में अपराध, बेरोजगारी, कुपोषण बढ़ा, ऐसा है शिवराज का सुशासन

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भोपाल आगमन के पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रधानमंत्री के नाम खुला खत लिखकर प्रदेश सरकार की सुशासन की पोल खोलते हुए कई सवाल दागे। साथ ही कहा कि पिछले 17 सालों से प्रदेश में भाजपा सरकार है। इन 17 सालों में प्रदेश विकास की दृष्टि से तो देश में शीर्ष पर नहीं है लेकिन किसानों की आत्महत्या, बेरोजगारी, कुपोषण, शिशु मृत्यु दर, भ्रष्टाचार, अवैध उत्खनन, महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार, आदिवासी वर्ग पर उत्पीडऩ, बाल अपराधों में जरूर देश के शीर्ष राज्यों में शामिल है।
पत्र में उन्होंने कहा कि हाल ही की एनसीआरबी की रिपोर्ट में मध्य प्रदेश बाल अपराधों में देश में शीर्ष पर आया है और बच्चों की सुरक्षा के मामले में देश का सबसे असुरक्षित राज्य माना गया है। पिछले दिनों नेमावर, खरगोन, नीमच, डबरा, बालाघाट में आदिवासी वर्ग के साथ अत्याचार व दमन की घटनाएं सामने आईं हैं। जिस पर सरकार ने कोई ठोस कदम नही उठाए और ना पीडि़त परिवारों से मिलना तक उचित समझा।
प्रदेश में खाद संकट से किसान परेशान हैं। कोयला संकट के कारण कई विद्युत इकाइयां बंद पड़ी हुई है, जिसके कारण प्रदेश में अघोषित विद्युत कटौती जारी है। घोषणावीर मुख्यमंत्री 17 वर्षों बाद भी वो झूठी घोषणाओं ,झूठे नारियल फोडऩे में व्यस्त हैं। हाल ही में प्रदेश के भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल में आगजनी की घटना से 16 मासूमों की अभी तक मौत हो चुकी है, सरकार मौत के आंकड़े दबाने छुपाने में लगी हुई है। मध्यप्रदेश में आज हर वर्ग परेशान है। कर्मचारी वर्ग अपने डीए में बढ़ोतरी, वेतन वृद्धि और रुके हुए एरियर की राशि चाहता है। आशा-उषा कार्यकर्ता मानदेय चाहती है, चयनित शिक्षक अपना हक चाहते हैं लेकिन शिवराज सरकार इस मामले में उदासीन बनी हुई है।
आदिवासी विरोधी है सरकार –
कमलनाथ ने प्रदेश की शिवराज सरकार को आदिवासी विरोधी बताते हुए कहा कि हमारी सरकार ने विश्व आदिवासी दिवस पर अवकाश घोषित किया था जिसे भी शिवराज सरकार ने निरस्त कर दिया और उनके हित की हमारी सरकार द्वारा शुरू कई योजनाओं को भी बंद कर दिया।

Hindi News / Bhopal / 17 सालों में प्रदेश में अपराध, बेरोजगारी, कुपोषण बढ़ा, ऐसा है शिवराज का सुशासन

ट्रेंडिंग वीडियो