script100 रूपए का नोट संभलकर लें, नकली नोट छापने वाले पकड़ाए, छापते थे 100-100 के नकली नोट | Crime branch caught two youths who printed fake 100 rupee notes | Patrika News
भोपाल

100 रूपए का नोट संभलकर लें, नकली नोट छापने वाले पकड़ाए, छापते थे 100-100 के नकली नोट

इंजीनियर, एमबीए पास कलर प्रिंटर से सौ-सौ रुपये के जाली नोट छापकर मार्केट में चला रहे थे…

भोपालMay 07, 2024 / 10:00 pm

Shailendra Sharma

100 rs nakli note
500 का नोट तो अक्सर लेन-देन करते वक्त चेक करता है लेकिन 100 रूपए का नोट कोई चेक नहीं करता। इसी बात का फायदा उठाते हुए दो पढ़े लिखे युवक जाली नोट छापने लगे। दोनों युवक सिर्फ 100 रूपए का ही नकली नोट कलर प्रिंटर के जरिए छापते थे। मामला भोपाल का है जहां मंगलवार को जब दोनों युवकों को क्राइम ब्रांच टीम ने पकड़ा तो इनके पास से 45 जाली नोट बरामद हुए ये सभी नोट 100-100 रुपए के हैं।

100 रूपए के नकली नोटों के साथ दो गिरफ्तार


भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम ने मंगलवार को दो युवकों को पकड़ा है इनके पास से 100 रूपए के 45 नकली नोट जब्त किए गए हैं। दोनों युवकों के नाम विकास साहू और विशाल साहू हैं जो कि भोपाल के ही रहने वाले हैं और पढ़े लिखे हैं। एक इंजीनियर है जबकि दूसरा एमबीए। पुलिस के मुताबिक सूचना मिली थी की दो युवक मार्केट में 100 रूपए के नकली नट चलाने की फिराक में हैं इस आधार पर दोनों युवकों को पकड़ा गया है। आरोपियों ने बताया है कि वो कलर प्रिंटर के जरिए नकली नोट छापते थे।

सिर्फ 100 रूपए के नोट छापते थे आरोपियों


आरोपियों ने बताया है कि 500 रूपए का नोट हर कोई लेन-देन के वक्त चेक करता है लेकिन 100 रूपए का नोट जल्द बाजी में कोई चेक नहीं करता इसलिए वो 100 रूपए का ही नोट छापते थे और फिर उसे भीड़ भाले इलाकों या फिर मार्केट में चलाने के लिए पहली बार आए थे। हालांकि पुलिस को अंदेशा है कि आरोपी नकली नोट पहले भी खपा चुके हैं जिसके कारण दोनों से पूछताछ की जा रही है। ये भी पता चला है कि आरोपियों ने यू-ट्यूब के जरिए नकली नोट छापना सीखा था।

Hindi News/ Bhopal / 100 रूपए का नोट संभलकर लें, नकली नोट छापने वाले पकड़ाए, छापते थे 100-100 के नकली नोट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो