कमला नगर, शाहपुरा, चूनाभट्टी में कर रहे थे वारदात फोटो रूटीन में भोपाल. एक पत्रकार सहित कई लोगों को निशाना बनाने वाले लूट के आरोपियों को पुलिस ने आखिर रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। कमला नगर पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद लूटी गई सामग्री बरामद की है। पुलिस ने 2 मोबाइल फोन लूटने वाले तीनों चोरों को पकड़ा है। इन्होंने बाजार से घर लौट रहे बीबीए छात्र और उसके दोस्त को चाकू अड़ाकर मोबाइल लूटा था। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने अपने शौक पूरा करने के लिए वारदात को अंजाम दिया था।
भोपाल•Dec 26, 2023 / 09:02 pm•
हर्ष पचौरी
Murder: जंजीर से बांधा-गर्दन रेतकर जिंदा जला दिया…आरोपी युवक गिरफ्तार,Murder: जंजीर से बांधा-गर्दन रेतकर जिंदा जला दिया…आरोपी युवक गिरफ्तार,Murder: जंजीर से बांधा-गर्दन रेतकर जिंदा जला दिया…आरोपी युवक गिरफ्तार
Hindi News / Bhopal / महंगे शौक पूरे करने लूट रहे थे मोबाइल, तीन आरोपी दबोचे गए