scriptसिरफिरे ने घर वालों को भेज दिए थे एडिटेड फोटो, परेशान आकर महिला ने खुद को लगाई आग, मौत | crazy person sent edited photos to ashiya family members upset woman died after fire herself | Patrika News
भोपाल

सिरफिरे ने घर वालों को भेज दिए थे एडिटेड फोटो, परेशान आकर महिला ने खुद को लगाई आग, मौत

युवक से परेशान होकर महिला ने खुद को लगाई थी आग। दो दिन इलाज के बाद अस्पताल में दम तोड़ा।

भोपालMar 11, 2024 / 11:48 am

Faiz

women sucide case bhopal

सिरफिरे ने घर वालों को भेज दिए थे एडिटेड फोटो, परेशान आकर महिला ने खुद को लगाई आग, मौत

 

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक सिरफिरे की छेड़खानी से तंग आकर महिला ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि युवक से परेशान आकर महिला ने खुद को आग के हवाले कर दिया था, जिसके बाद परिवार द्वारा उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने महिला के कुछ एडिटेड फोटो वायरल कर दिए थे। जिसे लेकर महिला ने कुछ दिन पहले थाने के साथ साथ साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कार्रवाई न होने और सिरफिरे द्वारा लगातार परेशान किए जाने से त्रस्त आकर महिला ने खुद को आग लगा ली थी।


बताया जा रहा है कि 22 वर्षीय महिला आशिया खान ने 8 मार्च को खुद को आग लगाई थी। 2 दिन उपचार के बाद रविवार रात को उसकी मौत हो गई। जानकारी ये भी सामने आई है कि सुनील गोधा नाम का युवक पिछले लंबे समय से महिला को परेशान कर रहा था। आरोपी ने शुरुआत में महिला के साथ छेड़खानी शुरु की। इसके बाद वो महिला से साथ रहने का दबाव बनाने लगा, जिसका विरोध करने पर आरोपी ने उसके कुछ फोटोज एडिट कर उसके रिश्तेदारों को भेज दिए थे। बता दें कि कुछ साल पहले महिला के पति शादाब खान की हत्या हो गई थी, जिसके बाद से महिला अपने घर वालों के साथ रह रही थी। तभी से आरोपी उसे परेशान करने लगा था।

 

यह भी पढ़ें- कार और ट्रक के बीच आमने सामने की जोरदार भिड़ंत, दोनों वाहन जलकर राख, दो लोग झुलसे, VIDEO

 

ये बात भी सामने आ रही है कि महिला की उम्र अभी महज 22 वर्ष थी। ऐसे में परिवार के लोग उसकी दूसरी शादी करने की तैयारी कर रहे थे। महिला का रिश्ता भी लगभग तय हो चुका था। लेकिन इसी बीच आरोपी सुनील गोदा ने कुछ तस्वीरें एडिट कर रिश्ता लगाने वाले परिवार के साथ साथ महिला के रिश्तेदारों को भेज दिए थे, जिसके चलते उसका रिश्ता टूट गया। इसके बाद महिला ने पुलिस में आरोपी की शिकायत भी की, जहां से कोई कार्रवाई न किए जाने से आहत होकर महिला ने आत्महत्या कर ली। बताया ये भी जा रहा है कि मृतक महिला की एक 3 साल की बेटी भी है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

मामले को लेकर मृतक आशिया खान की मां रोजी खान का कहना है कि उसके पति की मौत हो गई थी, जिसके बाद एक अन्य व्यक्ति से रिश्ता तय हो गया था। इस बीच सुनील लोधी ने एडिटेड फोटो वायरल कर दिए, जिससे उसका रिश्ता टूट गया। इसलिए उसकी बेटी ने आत्मघाती कदम उठाया। परिजन का आरोप है कि सुनील ने आशिया की आईडी हैक की थी। सुनील के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं, परिजन ने आशिया की 3 साल की बेटी के भरण पोषण के लिए सरकार से सहायता की मांग भी की है।

Hindi News / Bhopal / सिरफिरे ने घर वालों को भेज दिए थे एडिटेड फोटो, परेशान आकर महिला ने खुद को लगाई आग, मौत

ट्रेंडिंग वीडियो