पढ़ें ये खास खबर- चीन से निकले ‘कोरोना वायरस’ की दुनियाभर में दहशत, अब तक ले चुका है 80 जानें
14 लोग अस्पतालों में भर्ती, 450 से ज्यादा निगरानी में रखे गए
कुल मिलाकर संक्रमण से ग्रस्त संदिग्ध मरीजों को जयपुर, मुंबई, पटना, बेंगलुरू, उज्जैन सहित विभिन्न शहरों में रखा गया है। इनमें 14 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं। साथ ही, देशभर में अब तक 450 से अधिक लाेगों को निगरानी में रखा गया है। अच्छी बात ये है कि, भारत में अब तक काेराेना वायरस का काेई भी केस पॉजिटिव नहीं आया है। केंद्र के अधिकारियों ने सोमवार को बैठक कर कोरोना वायरस से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया। प. बंगाल, उत्तराखंड, यूपी, बिहार और सिक्किम को निर्देश दिए गए हैं कि नेपाल से आने वालों की स्क्रीनिंग की जाए।
पढ़ें ये खास खबर- भारत आया जानलेवा वायरस, जानिए इसके कारण, लक्षण और उपचार
जैविक हथियारों की रिसर्च तो नहीं वायरस का कारण?
इजराइल के पूर्व मिलिट्री इंटेलिजेंस अधिकारी डैनी शोहम ने आशंका जताई है कि वुहान की लैबोरेट्री में जैविक हथियारों पर चोरी-छिपे चल रही रिसर्च में ही कोरोना वायरस पैदा हुआ होगा। वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी चीन का सबसे उन्नत वायरस रिसर्च संस्थान है।
पढ़ें ये खास खबर- कोरोना वायरस के संदिग्ध मिलने पर टेंशन में सरकार, अफसरों को दिये खास निर्देश
आइये जानते हैं मध्य प्रदेश समेत भारत के किन-किन राज्यों में अब तक कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज सामने आ चुके हैं।
-मध्य प्रदेश
कोरोना वायरस के दो संदिग्ध मरीज मध्य प्रदेश में सामने आए हैं। प्रदेश के उज्जैन में मिले दोनो ही मरीज मां-बेटे हैं। बेटा बीते दोहफ्ते पहले ही चीन (China) के वुहान (Vuhan) शहर से लौटा हैं। दोनों मरीजों का उपचार उज्जैन के अस्पातल में चल रहा है। पीड़ित मां-बेटे को शुरुआत में सर्दी-ज़ुकाम हुआ था, जो अब बिगड़े हुए निमोनिया का रूप ले चुका है। लंबे समय तक सर्दी जुकाम ठीक न होने के चलते दोनो मां बेटे ने जिला अस्पताल में दिखाया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने डॉक्टर को बताया कि, वो हालही में चीन से लौटे हैं। डॉक्टरों द्वारा शक जताया जा रहा है कि, मां बेटे को कोरोना वायरस हो सकता है। ऐसे में तुरंत उन्हें अस्पताल के खास विशेष स्वाइन फ्लू (Swine Flu) वार्ड में भर्ती किया गया। जहां से जांच के लिए उनका ब्लड सेंपल पुणें भेज दिये गए हैं। संदिग्ध युवक चीन के वुहान शहर में पढ़ाई करता है, जहां इन दिनों ये वायरस काफी ज्यादा फैला हुआ है। 13 जनवरी को वह उज्जैन लौटा था, तभी से उसे सर्दी-ज़ुकाम की समस्या है। कुछ ही दिनों में ये सर्दी जुकाम मां को भी हो गया। डॉक्टरों को संदेह है कि, शायद बेटे के संक्रमण का असर मां को भी हो गया है।
-छतीसगढ़
छतीसगढ़ में भी कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मरीज मिला है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि, इससे चिंता करने की कोई आवश्यकता नही है। मरीज के हालात की पल पल की निगरानी रखी जा रही है। यहां सामने आई पीड़ित महिला है, जिसे अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है। भारत में केंद्र सरकार की ओर से इस जानलेवा बीमारी को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है। स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य के सभी जिलों में चिकित्सकों को बीमारी के प्रति अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। किसी भी प्रकार से संदिग्ध मरीज की पहचान होने पर उसे तत्काल निगरानी में लेकर समूचित इलाज के निर्देश दिए हैं।
-राजस्थान
चीन से एमबीबीएस की पढ़ाई कर लौटे एक डॉक्टर को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की आशंका के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती कराए गए इस डॉक्टर को एक अलग वॉर्ड में रखा गया है। अस्पताल प्रशासन को डॉक्टर के परिवार के पूरे सदस्यों की जांच करने का आदेश दिए गए हैं। डॉक्टर का ब्लड सैंपल पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलजी की लैब में जांच के लिए भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक, राजस्थान राज्य के 4 जिलों में 18 व्यक्ति चीन की यात्रा से लौटे हैं। संबंधित चारों जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारियों को इन सभी को 28 दिनों तक लगातार निगरानी में रखने के निर्देश दिए हैं।
-दिल्ली
दिल्ली में भी कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज सामने आए हैं। दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में तीन मरीजों को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। सभी मरीज पुरुष हैं, जिनके खून के नूने जांच के लिए भेज दिये गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने बताया है कि अभी तक भारत में किसी भी मरीज को कोरोना वायरस से पॉजिटिव नहीं पाया गया है।
पढ़ें ये खास खबर- व्यापार पर पड़ा कोरोना वायरस का असर, उज्जैन के बाद जयपुर में मिला एक और संदिग्ध
-चंडीगढ़
चंडीगढ़ में भी एक 28 वर्षीय युवक चीन से लौटने के बाद सर्दी जुकाम की समस्या से ग्रस्त है। इसे भी कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज माना जा रहा है। साथ ही शहर के पीजीआई में आइसोलेशन वार्ड में खास निगरानी में रखा गया है। पीजीआई के निदेशक जगत राम ने मीडिया बातचीत में बताया कि, मरीज को आइसोलेशन वार्ड में निगरानी में रखा गया है। उसके नमूने को पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी को भेज दिये गए हैं। जगत राम ने कहा कि वो एक मात्र संदिग्ध मामला है, जिसकी रिपोर्ट आगामी दो-तीन दिनों के भीतर आने का अनुमान है। इसके बाद ही बीमारी का स्पष्ट पता लग सकेगा। फिलहाल, मरीज तेज बुखार और सिर दर्द से ग्रस्त है।
-बिहार
बिहार के छपरा में रहने वाली एक छात्रा भी कुछ दिनों पहले चीन से लौटा था। इसके बाद से ही ये सर्दी जुकाम की समस्या से परेशान है। छात्रा को भी कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज माना जा रहा है। छात्रा को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में भर्ती कराया गया है, जहां से जांच नमूने को पुणे भेज दिया गया है। सारण के सिविल सर्जन माधवेश्वर झा के मुताबिक, नगर थाना क्षेत्र के शांतिनगर की रहने वाली 22 वर्षीय युवती चीन में पढ़ती है। वह 23 जनवरी को यहां आई थी। युवती की तबियत खराब होने के बाद उसे छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि, आशंका है कि छात्रा चीन में कोरोना वायरस से ग्रस्त है। झा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के बाद पीड़ित युवती को पीएमसीएच भेज दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, छपरा से आई बीमार छात्रा को एहतियात के तौर पर निगरानी में रखा गया है। फिलहाल उे किसी तरह की खास दिक्कत महसूस नहीं हो रही है, जिससे किसी तरह की चिंता जताई जाए। इस बीच पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. विनय कारक ने बताया कि ”बीमार छात्रा को पीएमसीएच में भर्ती है। गंभीर बीमारी से ग्रस्त मानते हुए उसे विशेष कक्ष में रखकर ऑब्जर्व किया जा रहा है। अस्पताल द्वारा उसका ब्लड सेंपल नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलजी, पुणे भेज दिया गया है। फिलहाल, रिपोर्ट आने के बाद ही वायरस के संबंध में पुष्टी की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि , ‘पीएमसीएच के चिकित्सकों की एक टीम बनाई गई है और इस तरह से किसी भी बीमारी की आंशका को देखते हुए हम पूरी तरह तैयार हैं।’
-केरला
केरल में लगभग 430 से अधिक लोगों को उनके घरों पर ही निगरानी में रखा जा रहा है। माना जा रहा है ये कोरोना वायरस से ग्रसित हो सकते हैं। हेल्थ मिनिस्टर के सलाहकार डॉ. शौकत अली ने बताया कि विभिन्न शहरों में सात लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। इनमें से छह की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि एक की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
-पश्चिम बंगाल (कोलकाता)
कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज का मामला कोलकाता में भी सामने आया है। महानगर के बेलियाघाटा आइडी अस्पताल में चीनी युवती को कोरोना वायरस से संक्रमित होने के संदेह में भर्ती कराया गया है। पीड़ित युवती का नाम ह्यूया मिन (28) है। राज्य स्वास्थ विभाग के अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचा हालात का जायजा लिया। जानकारी के मुताबिक, तेज बुखार और कोरोना वायरस जैसे लक्षण दिखने की स्थिति में चीनी युवती को भर्ती कराया गया। उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। फिलहाल, शुरुआती जांच में युवती के शरीर में कोरोना वायरस होने की पुष्टी नहीं हुई है। पीड़िता कोरोना वायरस की चपेट में है या नहीं सुनिश्चित करने के लिए और कुछ जांच करनी बाकी है। युवती कुछ महीने पहले ही चीन से विश्व दर्शन के लिए निकली थी, जो मॉरीशस से होते हुए भारत आई थी। इस दौरान वह गत 24 जनवरी से कोलकाता में थी।
-महाराष्ट्र (मुंबई)
महाराष्ट्र के पुणे में भी कोरोना वायरस से पीड़ित संदिग्ध मरीज सामने आया है, जिसे विशेष उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, ये युवक भी बीते दिनों चीन से लौटा है। महाराष्ट्र में अलग-अलग स्थानों पर अबतक कुल छह मरीजों को कोरोना वायरस जैसे लक्षण दिखे हैं। इन सभी को अलग अलग अस्पतालों के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। चार लोगों को मुंबई और दो लोगों को पुणे के अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। इनकी भी जांच की जा रही है।