scriptMP का हर शहर संक्रमित : अब कोरोना गांवो और कस्बों में पसार रहा पाव, बड़े शहरों से सटे जिलों में 186 गुना तक बढ़े केस | corona spreading villages towns very fast cases increase upto 186 time | Patrika News
भोपाल

MP का हर शहर संक्रमित : अब कोरोना गांवो और कस्बों में पसार रहा पाव, बड़े शहरों से सटे जिलों में 186 गुना तक बढ़े केस

अब गांवो और कस्बों में संक्रमण पकड़ रहा तेजी से रफ्तार।

भोपालApr 24, 2021 / 12:10 pm

Faiz

news

MP का हर शहर संक्रमित : अब कोरोना गांवो और कस्बों में पसार रहा पाव, बड़े शहरों से सटे जिलों में 186 गुना तक बढ़े केस

भोपाल/ मध्य प्रदेश में पिछले एक माह के भीतर सामने आए कोरोना के नतीजे चौंकाने वाले हैं। यहां पिछले एक महीने में यानी 22 मार्च से 22 अप्रैल के बीच कोरोना के कंफर्म मरीजों की संख्या में छोटे जिलों में सामने आए केस 34.64 फीसदी से बढ़कर 53.55 फीसदी पर आ पहुंचा है। यानी सिर्फ एक महीने में ही संक्रमण की रफ्तार इन जिलों में 19 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

 

पढ़ें ये खास खबर- कांग्रेस विधायक का कोरोना से निधन, कमलनाथ और शिवराज समेत कई बड़े नेताओं ने दी श्रद्धांजलि


संक्रमण स्तर में ऐसे आया उछाल

वहीं बड़े शहरों वाले जिले जैसे भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन की हिस्सेदारी रोजाना के हिसाब से 65.36 फीसदी से घटकर 46.45 फीसदी पर आ पहुंची है।22 मार्च को प्रदेश के 5 जिले अलीराजपुर, होशंगाबाद, निवाड़ी, शाजापुर और टीकमगढ़ में एक भी कंफर्म केस नहीं मिला था। 10 से कम केस वाले जिलों की संख्या भी 30 थी, जबकि 22 अप्रैल तक प्रदेश में ऐसा एकमात्र जिला अनूपपुर है, जहां एक दिन में 10 से कम केस सामने आए हैं।


यहां सबसे कम और यहां सबसे ज्यादा

अब तक प्रदेश में सबसे अधिक 2.2 फीसदी की मृत्युदर प्रदेश के दमोह और खंडवा जिजे में देखने को मिली है। यहां स्वास्थ्य सुविधाएं भी चुनौती बनी हुई हैं। वहीं, 90 फीसदी सबसे अधिक रिकवरी रेश्यो वाला जिला प्रदेश का नरसिंहपुर है। जबकि, इस अवधि में सबसे कम 57.1 फीसदी रिकवरी रेश्यो वाला जिला टीकमगढ़ है।


इन जिलों में तेजी से बढ़े केस

नहीं, बात करें प्रदेश के बड़े शहरों से सटे छोटेे जिलों की, तो यहां कोरोना के केस तेजी से बढ़े हैं। सिर्फ एक माह के अंतराल में जहां इंदौर में पांच गुना केस बढ़े हैं, वहीं इससे लगे धार जिले में ये 32.5 गुना बढ़ा (केस 6 से 195 पहुंचे)। वहीं भोपाल से लगे सीहोर (आठ से 198 केस) में ये 24.75 गुना बढ़ा है। ग्वालियर से सटे मुरैना में इसकी रफ्तार (1 से 186 केस) यानी 186 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं, उज्जैन से लगे आगर मालवा में (2 से 61) यानी यहां भी 30 फीसदी से अधिक संकरमण की रफ्तार बढ़ी है।

वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में मरीजों की रिकवरी रेट में भी गिरावट दर्ज की गई है। एक महीने में ये 95.69 फीसदी से घटकर 80.43 फीसदी पर आ पहुंची है। प्रदेश के 5 बड़े शहरों में केस की हिस्सेदारी तो घटी लेकिन रिकवरी रेट भी तेजी से गिरा है। ये 22 मार्च को जहां 73 फीसदी पर था, तो वहीं 22 अप्रैल को ये 47 फीसदी दर्ज किया गया है।

ड्रायटेक फैक्ट्री में हुआ ब्लास्ट – video

https://www.dailymotion.com/embed/video/x80tr2z

Hindi News / Bhopal / MP का हर शहर संक्रमित : अब कोरोना गांवो और कस्बों में पसार रहा पाव, बड़े शहरों से सटे जिलों में 186 गुना तक बढ़े केस

ट्रेंडिंग वीडियो