scriptMP में फिर डरा रहा कोरोना : 24 घंटे में भाजपा सांसद समेत 26 पॉजिटिव, एक्टिव केस अब 100 के पार | Corona scare again in MP 26 positive including BJP MP in 24 hours | Patrika News
भोपाल

MP में फिर डरा रहा कोरोना : 24 घंटे में भाजपा सांसद समेत 26 पॉजिटिव, एक्टिव केस अब 100 के पार

बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेशभर में 26 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है।कोरोना संक्रमण की चपेट में भाजपा सांसद रोडमल नागर भी आ चुके हैं।

भोपालApr 04, 2023 / 02:14 pm

Faiz

News

MP में फिर डरा रहा कोरोना : 24 घंटे में भाजपा सांसद समेत 26 पॉजिटिव, एक्टिव केस अब 100 के पार

मध्य प्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामलों ने रफ्तार पकड़नी शुरु कर दी है। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेशभर में 26 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। सबसे ज्यादा राजधानी भोपाल में 14 मरीज सामने आए हैं। हैरानी की बात ये है कि, कोरोना संक्रमण की चपेट में भाजपा सांसद रोडमल नागर भी आ चुके हैं। इसी के साथ अब प्रदेश में एक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या 100 के पार निकल चुकी है।एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर अस्पतालों की व्यवस्थाओम की मॉनिटरिंग शुरु कर दी गई है।


प्रदेश में एक बार फिर कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी के मामले सामने आने लगे हैं। बीते 24 घंटों के दौरान ही यहां 26 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इनमें सबसे ज्यादा 14 मरीज भोपाल में सामने आए हैं, वहीं इंदौर में 5, जबलपुर से 4 और ग्वालियर से 3 नए संक्रमित मिले हैं। फिलहाल प्रदेशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 100 के पार पहुंच चुकी है। मौजूदा समय में प्रदेशभर में कुल 101 एक्टिव केस हैं। पॉजिटिविटी रेट 1.7 पर आ पहुंचा है। लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है।

 

यह भी पढ़ें- खुले में शराब पीने पर होगी कार्रवाई, आबकारी विभाग ने जारी किया शिकायत नंबर, खबर में देखें


बीजेपी सांसद को हुआ कोरोना

sansad.png
rodmal_nagar.png

राजगढ़ से भारतीय जनता पार्टी के सांसद रोडमल नागर कोरोना पॉजिटिव निकले है। इस संबंध में उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पुष्टि की है। यहां सांसद ने अपने संपर्क में आने वाले सभी लोगों के जांच कराने लेने की भी अपील की है।

corona_1.png

प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मरीज को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। अस्पतालों में भी इसकी मॉकड्रिल शुरु कर दी गई है। ऑक्सीजन प्लांट, बेड, दवाइयों की व्यवस्था को लेकर अब सरकारी अस्पतालों में व्यवस्थाएं जुटाई जा रही हैं। भोपाल के जय प्रकाश अस्पताल अधीक्षक राकेश श्रीवास्तव का कहना है कि, वैक्सीनेशन काफी बेहतर तरीके से हुआ है। इसलिए इस बार कोरोना से कोई बड़े नुकसान का डर नहीं है, लेकिन फिर भी सेफ़ साइड के लिए सारी व्यवस्था संपूर्ण तरीके से की जा रही है। सरकार की तरफ से टेस्टिंग बढ़ाने के भी आदेश दिए गए हैं।

0:00

Hindi News / Bhopal / MP में फिर डरा रहा कोरोना : 24 घंटे में भाजपा सांसद समेत 26 पॉजिटिव, एक्टिव केस अब 100 के पार

ट्रेंडिंग वीडियो