प्रदेश में एक बार फिर कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी के मामले सामने आने लगे हैं। बीते 24 घंटों के दौरान ही यहां 26 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इनमें सबसे ज्यादा 14 मरीज भोपाल में सामने आए हैं, वहीं इंदौर में 5, जबलपुर से 4 और ग्वालियर से 3 नए संक्रमित मिले हैं। फिलहाल प्रदेशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 100 के पार पहुंच चुकी है। मौजूदा समय में प्रदेशभर में कुल 101 एक्टिव केस हैं। पॉजिटिविटी रेट 1.7 पर आ पहुंचा है। लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है।
यह भी पढ़ें- खुले में शराब पीने पर होगी कार्रवाई, आबकारी विभाग ने जारी किया शिकायत नंबर, खबर में देखें
बीजेपी सांसद को हुआ कोरोना
राजगढ़ से भारतीय जनता पार्टी के सांसद रोडमल नागर कोरोना पॉजिटिव निकले है। इस संबंध में उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पुष्टि की है। यहां सांसद ने अपने संपर्क में आने वाले सभी लोगों के जांच कराने लेने की भी अपील की है।
कोरोना के बढ़ते मरीजों को लेकर अलर्ट
प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मरीज को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। अस्पतालों में भी इसकी मॉकड्रिल शुरु कर दी गई है। ऑक्सीजन प्लांट, बेड, दवाइयों की व्यवस्था को लेकर अब सरकारी अस्पतालों में व्यवस्थाएं जुटाई जा रही हैं। भोपाल के जय प्रकाश अस्पताल अधीक्षक राकेश श्रीवास्तव का कहना है कि, वैक्सीनेशन काफी बेहतर तरीके से हुआ है। इसलिए इस बार कोरोना से कोई बड़े नुकसान का डर नहीं है, लेकिन फिर भी सेफ़ साइड के लिए सारी व्यवस्था संपूर्ण तरीके से की जा रही है। सरकार की तरफ से टेस्टिंग बढ़ाने के भी आदेश दिए गए हैं।