scriptकोरोना के नए वेरिएंट को लेकर आई बड़ी खबर, इस राज्य में राहत | corona new variant deltacron mp covid 19 updates | Patrika News
भोपाल

कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर आई बड़ी खबर, इस राज्य में राहत

mp covid 19 updates- तीसरे दिन भी 26 नए संक्रमित, कुल 132 एक्टिव केस बचे

भोपालMar 25, 2022 / 05:17 pm

Manish Gite

corona1.jpg

भोपाल। मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में कोरोना की तीसरी लहर खत्म हो गई है। कोरोना के आंकड़ों को देखकर सभी राहत की सांस ले रहे हैं, लेकिन कुछ राज्यों में कोविड-19 के नए वेरिएंट की दस्तक से चिंता बढ़ने लगी है। यह वायरस डेल्टा और ओमिक्रान वेरिएंट से मिलकर बना है। यह कितना खतरनाक है इसे लेकर स्टडी चल रही है।

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत के कोविड जीनोमिक्स कंसोर्सियम ने इशारा किया है कि देश में 568 मामले जांच के दायरे में हैं। रिपोर्ट के मुताबिक कर्नाटक में 221 मामलों में डेल्टाक्रॉन वेरिएंट के संकेत मिले हैं, जो हॉट स्पॉट बन गया है। इसके बाद तमिलनाडू में 90, महाराष्ट्र में 66, गुजरात में 33, पश्चिम बंगाल में 32 और तेलंगाना में 25 और दिल्ली में 30 मामले जांच के दायरे में हैं।

 

मध्यप्रदेश में कुल 26 नए प्रकरण

मध्यप्रदेश में तीसरी लहर लगभग खत्म हो गई है। अब पूरे राज्य में लगातार तीन दिनों से 26 नए प्रकरण आ रहे हैं। यहां ओमिक्रान के लक्षण वाले ही संक्रमित मिल रहे हैं। मध्यप्रदेश में नए वेरिएंट का एक भी केस नहीं है। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने शुक्रवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 26 नए मामले दर्ज हुए हैं। जबकि 20 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। पूरे राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले मात्र 132 रह गए हैं। मिश्र ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना की जांच के लिए 21 हजार 837 सैंपल लिए गए थे। प्रदेश में वर्तमान में संक्रमण दर 0.12% और रिकवरी रेट 98.70% है। पिछले 24 घंटे में कोई भी पुलिसकर्मी संक्रमित नहीं हुआ है और न ही कोई एक्टिव केस बचा है। पिछले 24 घंटों में 2 लाख 64 हजार 136 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है। अब तक कुल 11 करोड़ 51 लाख 70 हजार 265 लोगों का कुल वैक्सीनेशन हो गया है।

 

https://twitter.com/hashtag/Corona?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

भोपाल में 6075 बच्चों को लगी वैक्सीन

राजधानी भोपाल में गुरुवार शाम सात बजे तक 12 से 14 साल तक के 6075 बच्चों को वैक्सीन लगाई गई। इसके लिए 193 स्कूलों में सेंटर बनाए गए थे। जो बुधवार के मुकाबले 27 अधिक थे। प्रदेश में दो लाख 56 हजार बच्चों ने वैक्सीन लगवाई। इससे पहले बुधवार को 3.68 लाख बच्चों को वैक्सीन लगाई गई थी। पूरे प्रदेश में इस आयु वर्ग के करीब 30 लाख बच्चे हैं, जिन्हें स्कूल और अस्पतालों में वैक्सीन लगाई जा रही है। 20 दिनों के भीतर सभी बच्चों को वैक्सीन लगाने का टारगेट स्वास्थ्य विभाग ने रखा है।

Hindi News / Bhopal / कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर आई बड़ी खबर, इस राज्य में राहत

ट्रेंडिंग वीडियो