scriptशिवराज बोले- कोरोना रोकथाम में मप्र को बनाए मॉडल | corona in mp | Patrika News
भोपाल

शिवराज बोले- कोरोना रोकथाम में मप्र को बनाए मॉडल

शिवराज बोले- कोरोना रोकथाम में मप्र को बनाए मॉडल

भोपालMay 10, 2020 / 12:08 pm

जीतेन्द्र चौरसिया

latest updates Chambal division corona positive update is 60

coronavirus in mp : चंबल में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 60, गली मोहल्ला सील,लोगों में खलबली

– कोरोना रिव्यु : सीएम के निर्देश- संक्रमण पर पूर्ण नियंत्रण के लिए काम करें


ब्यूरो, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सभी मिलकर ऐसे प्रयास करें कि कोरोना को हराकर हम मध्य प्रदेश को भारत में मॉडल बनाएं। हमें पूरी सावधानी एवं सतर्कता बरतते हुए इस प्रकार कार्य करना है जिससे हम प्रदेश में कोरोना पर पूर्ण नियंत्रण पा सकें।
मंत्रालय में वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए कोरोना रिव्यु के दौरान सीएम ने कहा कि सभी जिलों में इस बात की पूरी सतर्कता रखी जाए कि चाहे रात हो अथवा दिन कहीं भी लोग इक_े ना हो, कहीं भी भीड़ ना लगे। कांफ्रेसिंग में एम्स भोपाल के डायरेक्टर ने बताया कि कोरना के इलाज में माइक्रोबैक्टेरियम डब्लू दवा के प्रयोग के अच्छे परिणाम आए हैं। शीघ्र ही जापान में प्रयोग की जा रही फेवीपायरेविर दवा का भी उपयोग किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मरीजों को सर्वश्रेष्ठ उपचार उपलब्ध कराया जाए। इसमें राज्य सरकार पूरी मदद करेगी।
—-

Hindi News / Bhopal / शिवराज बोले- कोरोना रोकथाम में मप्र को बनाए मॉडल

ट्रेंडिंग वीडियो