भाजपा नेता ने शेयर किया विवादित बयान वाला वीडियो
जानकारी के अनुसार भाजपा नेता राजपाल सिंह सिसौदिया ने सोमवार सुबह ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री राजा पटेरिया कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भाषण देते हुए पीएम मोदी के खिलाफ भडक़ाते नजर आ रहे हैं, इस संबंध में राजपाल सिंह सिसौदिया ने लिखा है, यह है असली चेहरा, पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता राजा पटेरिया मोदी की हत्या का बयान देकर समाज को विभाजित कर भडक़ाऊ भाषण दे रहे हैं।
अपनी सफाई में बोले राजा पटेरिया
सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल होने के बाद अपनी सफाई देते हुए राजा पटेरिया ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि जो वीडियो वायरल हो रहा है वह कार्ड वितरण के दौरान का है, इस वीडियो में मेरे द्वारा मोदी की हत्या की जो बात है वह गलत तरीके से प्रदर्शित की जा रही है। मैं गांधी को मानने वाला आदमी हूं मैं इस तरह की बात नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि मेरा मतलब राजनीतिक परिवेश को लेकर था, जहां संविधान बचाने के लिए मोदी को हराना जरूरी है। अल्पसंख्यकों की दलितों की आदिवासियों की रक्षा करने के लिए और बेरोजगारी हटाने के लिए मोदी को पराजित करना आवश्यक है। मेरा आशय मोदी की हत्या को लेकर बिल्कुल गलत तरीके से पेश किया गया है।