PCC चीफ जीतू पटवारी ने मंच को संबोदित करते हुए कहा कि आम नागरिक का अपने विचारों को स्वतंत्रता से रखना लोकतंत्र की खासियत है। सत्ता और विपक्ष देश की आर्थिक, सामाजिक, राजनैतिक विकास के लिए 2 पटरियां है। केंद्र सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है। मैं मानता हूं कि विधानसभा और लोकसभा लोकतंत्र का मंदिर है। जनता को भरोसा होता है कि अगर लोकसभा या विधानसभा में सवाल उठा है तो उसका निराकरण होगा। बीजेपी ने इस विश्वास को ही चकनाचूर कर दिया है। मुझे भी बिना कारण विधानसभा से निलंबित किया गया था।
यह भी पढ़ें- बाघिन और जंगली जानवर के बीच ऐसी लड़ाई नहीं देखी होगी आपने, हैरान कर देगा VIDEO
सीएम के चेरहे पर पटवारी के सवाल
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अपने नेताओं की ही नही सुन रहे। मुख्यमंत्री चयन तक में तानाशाही देखने को मिली है। सीएम के लिए पहले किसी का चेहरा दिखाया गया, बाद में किसी और को सीएम बना दिया गया। शिवराज सिंह चौहान का चेहरा दिखाकर चुनाव लड़ा गया। ये लोकतंत्र की हत्या नहीं तो और क्या है ? अपनी पार्टी में ही पीएम मोदी तानाशाही कर रहे हैं। क्या मध्य प्रदेश में विधायकों के मन से सीएम का चयन हुआ है ? सत्ता और विपक्ष की बात आए तो संसद से बाहर फेंक देना। अपनी पार्टी में चयन प्रक्रिया की बात आए तो अपने मन से सीएम चुन लेना।
फिर ईवीएम पर उठाए सवाल
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने एक बार फिर ईवीएम पर सवाल उठाते हुए कहा कि आज चुनाव प्रणाली पर प्रश्न उठने लगे हैं। लोकतंत्र में ईवीएम पर कैसे-कैसे सवाल उठने लगे हैं। कई कोर्ट में केस लगे हैं। हमारे देश में जिस तरह के चुनाव रिजल्ट आते हैं, उसपर किसी को विश्वास नहीं होता। चुनाव हारे प्रत्याशी को तो छोड़िए आम आदमी को विश्वास नहीं होता। अपने भाषण के दौरान पटवारी ने किसानों को समर्थन मूल्य और बीमा राहत राशि न मिलने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।