scriptजयपुर के इन लग्जरी रिसॉर्ट में ठहरे हैं कांग्रेस विधायक, एक दिन का किराया जानकर खुली रह जाएंगी आंखें | congress mla stay in luxurious buena vista and tree house resort | Patrika News
भोपाल

जयपुर के इन लग्जरी रिसॉर्ट में ठहरे हैं कांग्रेस विधायक, एक दिन का किराया जानकर खुली रह जाएंगी आंखें

जयपुर के ये दोनो ही रिसॉर्ट देश के लग्जरी और सर्व सुविधा युक्त रिसॉर्ट्स में से एक हैं। हैरान कर देगा यहां के एक कमरे का किराया।
 

भोपालMar 14, 2020 / 04:14 pm

Faiz

news

जयपुर के इन लग्जरी रिसॉर्ट में ठहरे हैं कांग्रेस विधायक, एक दिन का किराया जानकर खुली रह जाएंगी आंखें

भोपाल/ मध्य प्रदेश में कांग्रेस से ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे और बीजेपी जेवाइन करने के बाद पड़ी फूट से बचने के लिए सियासी घमासान के बीच कांग्रेस ने अपने विधायकों को जयपुर ब्यूना विस्टा रिसॉर्ट और ट्री हाउस रिसॉर्ट में ठहराया है। इन दिनों जयपुर के ये दोनो ही रिसॉर्ट मध्य प्रदेश की राजनीति का प्रमुख केंद्र बने हुए हैं। बता दें कि, जयपुर के ये दोनो ही रिसॉर्ट देश के लग्जरी और सर्व सुविधा युक्त रिसॉर्ट्स में से एक हैं। दोनों ही रिसॉर्ट्स में दूर-दूर सिर्फ रेत के टीले नजर आते हैं और एक शांत और एकांत वातावरण यहां पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है।

 

पढ़ें ये खास खबर- कोरोना से बचना है तो करें नमस्कार, जानिए बचाव के जरूरी टिप्स



इन रिसॉर्ट में रुकने के लिए चुकाने होंगे…

news

यहां आसपास कोई गांव भी नहीं है, जिसके चलते यहां रहने वाले व्यक्ति को महसूस होता है कि, वहां की दुनिया सिर्फ उसी के लिए हैं, जिसका उसे भरपूर आनंद आता है। सर्व सुविधाओं से लैस ब्यूना विस्टा रिसॉर्ट के एक कमरे का किराया भी उसकी खूबियों की ही तरह हैं। एक दिन के लिए ठहरने पर यहां व्यक्ति को 19 से 21 हजार रुपए चुकाने होते हैं। इस रिसॉर्ट को राजस्थान के हैरिटेज स्टाइल में बनाया गया है। वहीं, ट्री हाउस रिसॉर्ट में एक कमरे का सिर्फ एक दिन का किराया 10 से 15 हजार रुपए के बीच है। इस रिसॉर्ट की खासियत ये है कि, यहां कई कमरों को पेड़ों पर बनाया गया है। इसमें गोल्फ से लेकर टेनिस खेलने की भी व्यवस्था है। जानकारी के मुताबिक, विधायकों को ठहराने के लिए दोनों होटलों को पूरी तरह बुक किया गया है। इसके लिए कांग्रेस पर रोजाना एक करोड़ से अधिक का भुगतान करना पड़ रहा है। यही कारण है कि, इसमें अन्य लोगों के लिए बुकिंग पूरी तरह बंद कर दी गई है।

 

पढ़ें ये खास खबर- होम्योपैथी के छात्रों ने बनाया सबसे सस्ता Hand Sanitizer, जानिए इसकी खूबी


दोनों के रिसॉर्ट के बीच 34 किमी की दूरी

news

बता दें कि, मध्य प्रदेश के विधायकों को बीते बुधवार को विशेष विमान से भोपाल से जयपुर भेजा गया था। जयपुर एयरपोर्ट से बस के जरिए इन्हें दोनों रिसॉर्ट भेजा गया। ब्यूरा विस्टा रिसॉर्ट जयपुर शहर से करीब 25 किमी और ट्री हाउस रिसॉर्ट 59 किमी की दूरी पर स्थित है। दोनों रिसॉर्ट के बीच करीब 34 कि.मी की दूरी है। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत भी रिसॉर्ट में इन विधायकों से मिलने पहुंचे थे। साथ ही, राजस्थान सरकार के मंत्री और विधायक भी इनसे मिलने लगातार पहुंच रहे हैं।

Hindi News / Bhopal / जयपुर के इन लग्जरी रिसॉर्ट में ठहरे हैं कांग्रेस विधायक, एक दिन का किराया जानकर खुली रह जाएंगी आंखें

ट्रेंडिंग वीडियो