आपको बता दें कि, पिछले कुछ दिनों से राजधानी की राजनीति में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को लेकर चर्चाएं तेज हो चली थी कि, वो इस बार के विधानसभा चुनाव में मध्य विधानसभा सीट छोड़कर भोपाल की ही उत्तर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। इन चर्चाओं पर खुद कांग्रेस विदायक आरिफ मसूद ने विराम लगा दिया है। उन्होंने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, जो हवा में फैल रही है, मैं यहां से उधर चला जाऊंगा, मेरी खुद की भी पार्टी कहेगी तब भी मैं नहीं जाऊंगा। जहां हूं वहीं से चुनाव लडूंगा। यही नहीं, कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने आगे ये भी कहा कि, नफरत की राजनीति को हमेशा के लिए खत्म कर देंगे।
यह भी पढ़ें- Weather Alert : फिर एक्टिव हुआ मानसून, धमाकेदार बारिश का अलर्ट जारी
आरिफ मसूद ने चर्चा पर लगाया विराम
बता दें कि, भाजपा ने मध्य विधानसभा सीट से ध्रुव नारायण सिंह को उम्मीदवार बनाया है।इसी के बाद से ये चर्चा भी आम होने लगी थी कि, मौजूदा कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद अपनी सीट बदलकर पड़ोस की उत्तर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। इसका कारण भोपाल उत्तर के मौजूदा विधायक आरिफ अकील की सेहत खराब होना है।
यह भी पढ़ें- 50 हजार रिश्वत लेते धराया ITI प्रिंसिपल, बिल पास करने के लिए मांगा था 15% कमीशन
उत्तर सीट को लेकर ये चर्चा भी गर्म
बता दें कि, भोपाल मध्य से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद है। भोपाल उत्तर से चुनाव लड़ने की अटकलें चल रही थी। फिलहाल, उत्तर सीट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आरिफ अकील विधायक हैं। हालांकि, उत्तर सीट पर एक चर्चा ये भी है कि, विधायक आरिफ अकील का स्वास्थ ठीक न रह पाने के चलते आने वाले चुनाव में उनके पुत्र आतिफ अकील उत्तर विधानसभा सीट से उम्मीदवारी कर सकते हैं। हालांकि, इस चर्चा में सच्चाई कितनी है, ये तो कांग्रेस की ओर से जारी होने वाली सूची से ही सत्यापित हो सकेगा।