scriptकांग्रेस नेता ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को भेजे बरनॉल ट्यूब, कहा- ‘कुर्सी की जलन से मिलेगी राहत’ | congress leader sent burnol tube to home minister narottam mishra | Patrika News
भोपाल

कांग्रेस नेता ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को भेजे बरनॉल ट्यूब, कहा- ‘कुर्सी की जलन से मिलेगी राहत’

कांग्रेस नेता और प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को बरनॉल के दो ट्यूब भेजे हैं। सलूजा ने ई-कॉमर्स साइट से नरोत्तम मिश्रा के पते पर दो पीस बरनॉल ट्यूब ऑर्डर कर दिये हैं।

भोपालJul 10, 2021 / 08:59 pm

Faiz

News

कांग्रेस नेता ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को भेजे बरनॉल ट्यूब, कहा- ‘कुर्सी की जलन से मिलेगी राहत’

भोपाल/ मध्य प्रदेश में अब ‘बरनॉल’ पर राजनीति गरमाने लगी है। पिछले दिनों कांग्रेस द्वारा ज्योतिरादित्य सिंधिया को मंत्री बनाए जाने के बयान पर पलटवार करते हुए मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि, सिंधिया मंत्री बने, इसपर कांग्रेस की जलन साफ तौर पर नजर आने लगी है। इसके लिए हम कांग्रेस को बरनॉल ट्यूब भेजेंगे। इस पर पलटवार करते हुए अब कांग्रेस नेता और प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को बरनॉल के दो ट्यूब भेजे हैं। सलूजा ने ई-कॉमर्स साइट से नरोत्तम मिश्रा के पते पर दो पीस बरनॉल ट्यूब ऑर्डर कर दिये हैं।

 

पढ़ें ये खास खबर- जीका और डेल्टा प्लस वेरिएंट पर CM शिवराज की अपील : इस बार सक्रमण बढ़ा, तो बहुत कठिनाई होगी


नरोत्तम मिश्रा के पते पर सलूजा ने भेजा ‘बरनॉल’

https://twitter.com/NarendraSaluja/status/1413752990637330433?ref_src=twsrc%5Etfw

इसके साथ ही, नरेंद्र सलूजा ने ये भी कहा कि, ‘बरनॉल ट्यूब की तो, सबसे ज्यादा जरूरत नरोत्तम मिश्रा को है। उनको रोज कुर्सी के चक्कर में शिवराज सिंह चौहान से जलन होती है। वो मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं, लेकिन बन नहीं पा रहे।’ बता दें कि, पिछली कुछ कैबिनेट बैठकों के दौरान मुख्यमंत्री और उनके बीच झगड़े जैसी स्थितियां बन चुकी हैं।

News

सलूजा ने कहा कि, नरोत्तम मिश्रा को इंदौर का प्रभारी नियुक्त किया गया है। मिश्रा के जाने से पहले ही शिवराज सिंह चौहान इंदौर पहुंचे और पूरी दुकान लूट ली। दोनों के बीच कुर्सी के लिए संघर्ष चला रहा है, इसलिए हमने उनको बरनॉल भेजा है। इससे उनको मुख्यमंत्री शिवराज से होने वाली जलन से राहत मिलेगी।

News

नरेंद्र सलूजा ने आगे ये भी कहा कि, गृहमंत्री लगातार पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर अनर्गल आरोप लगाते रहते हैं। कमलनाथ को झूठा कोसते रहते हैं, इसलिए हमने उन्हें दूसरा बरनॉल भेजा है। वो राहत के लिए बरनॉल का उपयोग करें। एक दो दिन में उनके घर ट्यूब की डिलेवरी हो जाएगी। सलूजा ने बरनॉल ट्यूब की ऑनलाइन बुकिंग का स्क्रीनशॉट दिखाते हुए कहा कि, अभी ये सैंपल है। इसके बाद हम उनको बरनॉल कॉर्टून भी भेजेंगे।

CM शिवराज ने कोरोना को लेकर फिर किया सावधान – देखें video

https://www.dailymotion.com/embed/video/x82lj6b

Hindi News / Bhopal / कांग्रेस नेता ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को भेजे बरनॉल ट्यूब, कहा- ‘कुर्सी की जलन से मिलेगी राहत’

ट्रेंडिंग वीडियो