scriptनये साल में बड़े आंदोलन की तैयारी में कांग्रेस, एमपी के दौरे पर रहेंगे राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे | Congress is preparing for a big movement on 25 january Rahul Gandhi and Kharge will be on MP tour | Patrika News
भोपाल

नये साल में बड़े आंदोलन की तैयारी में कांग्रेस, एमपी के दौरे पर रहेंगे राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे

MP Congress: मध्य प्रदेश कांग्रेस बड़े आंदोलन की तैयारी कर रही है, इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, सभी सीडब्लूसी मेंबर समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे…

भोपालDec 31, 2024 / 12:11 pm

Sanjana Kumar

MP Congress
MP Congress: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि भाजपा राज में दलितों पर अत्याचार बढ़े हैं। एनसीआरबी के आंकड़े इसके प्रमाण हैं। सतवास में दलित की हत्या पर सरकार मौन है। ऐसी कई घटनाएं हुईं। इन सब घटनाओं को लेकर कांग्रेस द्वारा संविधान की रक्षा के लिए 25 जनवरी को महू में ‘जय भीम-जय संविधान, जय बापू’ आयोजन किया जाएगा। इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, सभी सीडलूसी मेंबर समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। सोमवार को मीडिया से चर्चा में पटवारी ने यह बात कही।
पटवारी ने यह भी कहा कि भाजपा में लूट के पैसों की लड़ाई होती है। महाकाल में जिन लोगों को जिव्मेदारी सौंपी गई है, जिन्हें पद दिए जा रहे हैं, जिन्हें प्रशासक बना रखा है, वे एक-एक, डेढ़-डेढ़ करोड़ तक की अवैध कमाई कर आंखों में धूल झोंक रहे हैं।
सीएम के गृह क्षेत्र में भाजपा का भ्रष्टाचार भगवान महाकाल को भी नहीं छोड़ रहा। उधर, सतवास में दलित युवक की मौत पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा की मनुवादी सोच के कारण उनके शासन वाले राज्यों में एक के बाद एक ऐसी घटनाएं हो रही हैं। सरकार की शह के बिना ये संभव नहीं। सांसद प्रियंका गांधी ने कहा, लगता है भाजपा राज में वंचितों पर पुलिस को अत्याचार की छूट मिली हुई है।

Hindi News / Bhopal / नये साल में बड़े आंदोलन की तैयारी में कांग्रेस, एमपी के दौरे पर रहेंगे राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे

ट्रेंडिंग वीडियो