जल्द किया जाएगा शुरु
वर्तमान में कोविड के चलते चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों में सांसदों के कूपन को छोड़कर अन्य सभी कंसेशन बंद थे, लेकिन भोपाल सहित विभिन्न रेल मंडलों और जोन से रेल उपयोगकर्ता व सलाहकार समिति सदस्यों व यात्री एसोसिएशनों की मांग को देखते हुए जल्द ही रेलवे बोर्ड कंसेशन वाले रिजर्व टिकट शुरू कर सकता है। रेल मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि उच्च स्तर पर घोषणा होते ही इसे लागू कर दिया जाएगा।
खत्म कर दिया है ठहराव
कोरोना संक्रमण के पहले तक जो एक्सप्रेस व मेल ट्रेनें छोटे स्टेशनों पर भी रुकती थीं, उनमें से कई ट्रेनों के स्टॉपेज खत्म कर दिए हैं, जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। खासकर छोटे स्टेशनों से सफर करने वाले यात्रियों को दिक्कत हो रही है। रेलवे ने एक्सप्रेस व मेल ट्रेनों को स्पेशल का दर्जा देकर यह ठहराव खत्म किया है।