scriptअगले बरस तू जल्दी आ, गुलाल, फूल उड़ाकर बप्पा को विदाई, भगवान श्रीकृष्ण को कराया घाट पर भ्रमण | Patrika News
भोपाल

अगले बरस तू जल्दी आ, गुलाल, फूल उड़ाकर बप्पा को विदाई, भगवान श्रीकृष्ण को कराया घाट पर भ्रमण

डोल ग्यारस के साथ गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला शुरू हो गया

भोपालSep 15, 2024 / 12:49 pm

प्रवीण सावरकर

भोपाल@पत्रिका आज शनिवार को डोल ग्यारस पर भोपाल के राजा की विदाई में बड़ी संख्या में जुटे श्रद्धालु गणेश विसर्जन के लिए खटलापुरा घाट चल समारोह दृश्य कालीघाट पर भव्य स्वागत किया गया खटीक समाज ने जगह जगह लगा जाम भी फोटो अजय शर्मा भोपाल

भोपाल. डोल ग्यारस के साथ गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला शुरू हो गया। इस मौके पर नए और पुराने शहर से आकर्षक चल समारोह निकाले गए। डोल ग्यारस पर जहां अगले बरस तू जल्दी आ के मनुहार के साथ श्रद्धालुओं ने बप्पा को विदाई दी, वहीं अनेक समाजों की ओर से डोल भी निकाले गए। इसमें भगवान श्रीकृष्ण को घाट भ्रमण कराया गया और पानी छिड़कर पूजा अर्चना की गई। इस दौरान शहर में 100 से अधिक प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ। गणेश विसर्जन का मुख्य चल समारोह अनंत चतुर्दर्शी पर 17 सितंबर को निकाला जाएगा।
भोपाल के राजा के साथ निकले कई डोल

डोल ग्यारस उत्सव समिति की ओर से पीपल चौक से चल समारोह निकाला गया। ढोल ढमाकों और उड़ते अबीर गुलाल के बीच चांदी के सिंहासन पर भोपाल के राजा सहित प्रतिमाओं की झांकियां और डोल लेकर श्रद्धालु गणपति बप्पा के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। चल समारोह में फूलों से सजे रथ में भगवान गणेश विराजमान थे, गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों के साथ श्रद्धालुओं ने बप्पा को विदाई दी। इसमें साहू समाज, यादव समाज, मालवीय समाज सहित अनेक समाजों के डोल शामिल थे। चल समारोह पीपल चौक, लखेरापुरा, भवानी चौक सोमवारा, जवाहर चौक जुमेराती, लोहा बाजार, इब्राहिमपुरा, सुल्तानिया रोड, चारबत्ती चौराहा, काली मंदिर, जहांगीराबाद होते हुए रात्रि में खटलापुरा पहुंचा। यहां प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया।
अखाड़ों के कलाकाराें ने किया शौर्य प्रदर्शन

पीपल चौक से निकले डोल ग्यारस चल समारोह के दौरान अखाड़ों के कलाकारों ने भी शौर्य कला का प्रदर्शन किया। इस दौरान अनेक बच्चों, युवाओं ने भी डंडा, लाठी, ढाल, तलवार आदि चलाकर कई हैरतअंगेज करतब दिखाते हुए शौर्य का परिचय दिया। इसमें राम बजरंग अखाड़ा, श्रीकृष्ण अर्जुन अखाड़ा आदि के कलाकारों ने प्रदर्शन किया।
नए शहर से निकला चल समारोह

चार भुजाजी मेवाड़ मंडल की ओर से नए शहर से भी डोल ग्यारस का चल समारोह निकाला गया। इसमें 20 से अधिक गणेश प्रतिमाएं और 8 डोल शामिल थे। शिवाजी नगर चार भुजाजी मंदिर से निकला यह चल समारोह सरस्वती शिशु मंदिर, श्रीकृष्ण प्रणामी मंदिर, हनुमान मंदिर होते हुए पांच नंबर तालाब पर पहुंचा। यहां ठाकुरजी को स्नान, पूजन कर डोल वापस मंदिर पहुंचा। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

Hindi News / Bhopal / अगले बरस तू जल्दी आ, गुलाल, फूल उड़ाकर बप्पा को विदाई, भगवान श्रीकृष्ण को कराया घाट पर भ्रमण

ट्रेंडिंग वीडियो