एमपी में पश्चिमी विक्षोभ का असर, दो दिन बाद कड़ाके की ठंड
MP Weather : जम्मू-कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बर्फबारी तेज होने की संभावना है। वहां के मौसम में बदलाव के साथ अगले 2-3 दिनों में प्रदेश में भी सर्दी बढ़ सकती है।
MP Weather : फेंगल चक्रवात के चलते दिसंबर के पहले हफ्ते में उतार-चढ़ाव भरी सर्दी एक बार फिर जोर पकड़ने जा रही है। प्रदेश में उत्तरी हवा की दस्तक शुरू हो चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ से पहाड़ियों में बर्फबारी शुरू हो चुकी है।
शनिवार को प्रदेश के कई शहरों में दिन के तापमान में 2-3 डिग्री(MP Weather) तक गिरा। प्रदेश के आठ स्थानों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे आ चुका है। सबसे सर्द नौगांव रहा। यहां न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहा।
2-3 दिनों में प्रदेश में बढ़ेगी सर्दी
राजधानी में भी शनिवार को न्यूनतम तापमान(MP Weather) में 2.8 डिग्री गिरावट के साथ 11.2 दर्ज किया गया। मौसम विज्ञानी अभिजीत चक्रवर्ती ने बताया कि इस समय कोई बड़ा सिस्टम नहीं है। हवा भी घूमकर शाम से उत्तर पश्चिमी हो चुकी है। जम्मू-कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बर्फबारी तेज होने की संभावना है। वहां के मौसम में बदलाव के साथ अगले 2-3 दिनों में प्रदेश में भी सर्दी बढ़ सकती है।