scriptसीएम शिवराज की बड़ी घोषणा- 1 साल में 1,24, 000 बेरोजगार युवाओं को देंगे सरकारी नौकरी | CM Shivraj Singh Chauhan's big announcement on government job | Patrika News
भोपाल

सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा- 1 साल में 1,24, 000 बेरोजगार युवाओं को देंगे सरकारी नौकरी

इस साल करीब 1 लाख 24 हजार लोगों को सरकारी नौकरी देने का वादा किया है, इस बात की घोषणा उन्होंने विकास यात्रा के साथ ही सोशल मीडिया पर ट्वीट कर कही है।

भोपालFeb 24, 2023 / 01:21 pm

Subodh Tripathi

nokri.jpg

भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बेरोजगार युवाओं को एक बड़ी सौगात दी है, उन्होंने इस साल करीब 1 लाख 24 हजार लोगों को सरकारी नौकरी देने का वादा किया है, इस बात की घोषणा उन्होंने विकास यात्रा के साथ ही सोशल मीडिया पर ट्वीट कर कही है। इससे युवाओं में खुशी की लहर है।
जानकारी के अनुसार सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस वर्ष 1 लाख 24 हजार पदों पर सरकारी नौकरियों में भर्तियां की जाएंगी। इसी के साथ उन्होंने कहा कि 13 लाख से अधिक लोगों के खातो में 9,868 करोड़ रुपये स्वरोजगार के लिए पहुंचाये जा रहे हैं।

 

https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1628721778267922436?ref_src=twsrc%5Etfw

आपको बतादें कि मध्यप्रदेश में जगह-जगह विकास यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी गांव-गांव,विभिन्न नगरों और शहरों में कार्यक्रम आयोजित कर लोगों की समस्याएं सुनने के साथ ही उन्हें दूर भी कर रहे हैं। इसी दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने युवाओं के लिए एक बड़ी घोषणा की है, जिससे हजारों बेरोजगार युवाओं में खुशी की लहर है।

Hindi News / Bhopal / सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा- 1 साल में 1,24, 000 बेरोजगार युवाओं को देंगे सरकारी नौकरी

ट्रेंडिंग वीडियो