पढ़ें ये खास खबर- बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम : मध्य प्रदेश में छाए बादल, फिलहाल चलेगा हल्की बारिश का दौर, इस दिन से शुरु होगी झमाझम
देखें खबर से संबंधित वीडियो…
‘…तो बहुत कठिनाई होगी’
मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने प्रदेशवासियों से कहा कि, ‘मैं प्रदेशवासियों से अपील करना चाहता हूं कि, सावधान रहें। ये सही है कि, मध्य प्रदेश में पॉजिटिव रेट कम हुआ है। आज 27 लोग संक्रमित पाए गए हैं। एक्टिव केस भी 392 ही बचे हैं। लेकिन, जीका वायरस, डेल्टा प्लस वेरिएंट ये सब इतने खतरनाक है। एक बार ये फैलना शुरू हुए, तो बाद में बहुत कठिनाई होगी।
‘नए संक्रमितों को किया जा रहा है आइसोलेट’
इस दौरान सीएम ने कहा कि, ‘सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। मैं रोजाना समीक्षा कर रहा हूं। टेस्ट भी लगातार किये जा रहे हैं। नए केस आने पर कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग भी की जाने लगी है। संक्रमितों को आइसोलेट भी किया जा रहा है। सरकार की तरफ से तीसरी लहर की तैयारी के लिए उपाय किए जा रहे हैं।’
‘ये बहरूपिया वायरस रूप बदल बदल रहा है’
सीएम ने आगे कहा कि, ‘ये बहरूपिया वायरस रूप बदल बदल रहा है। इसलिए बहुत सावधान रहने की जरूरत है, इसलिए जनता मास्क लगाएं दूरी का पालन करे और संक्रमण को रोकने के लिए अनुकूल व्यवहार करें।’ सीएम ने ये भी कहा कि, ‘हमारी क्राइसिस मैनेजमेंट टीम अभी एक्टिव है, जिनसे मेरा संवाद लगातार जारी है।’ सीएम ने लोगों से सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि, ‘मिलकर इससे भी निपट लेंगे।’