scriptसुबह-सुबह गुस्से में दिखे सीएम, बोले- बेईमानों को बर्खास्त करो, FIR करो | cm shivraj active from morning rewa review meeting video conferencing | Patrika News
भोपाल

सुबह-सुबह गुस्से में दिखे सीएम, बोले- बेईमानों को बर्खास्त करो, FIR करो

इस बार रीवा जिले की समीक्षा में एक सब इंजीनियर को किया सस्पेंड…। इन दिनों एक्शन में हैं मुख्यमंत्री…।

भोपालOct 13, 2022 / 12:53 pm

Manish Gite

cm1.png

सीएम हाउस में गुरुवार को सुबह 7 बजे समीक्षा बैठक करते मुख्यमंत्री।

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) ने गुरुवार को सुबह-सुबह गुस्से में नजर आए। उन्होंने रीवा जिले की समीक्षा करते हुए अफसरों को कड़े शब्दों में चेतावनी दे डाली। उन्होंने कहा कि बेईमानों को सेवा से बर्खास्त करो, उनके खिलाफ एफआइआरदर्ज कराओ। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पिछले कुछ दिनों से कई जिलों की समीक्षा कर रहे हैं। वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए ही वे कई लोगों को सस्पेंड करने के आदेश दे देते हैं। इससे अधिकारियों में हड़कंप है।

 

सीएम शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को सुबह-सुबह 7 बजे एक बार फिर एक्शन में नजर आए। उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए रीवा जिले की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुएकहा कि मेरे पास जो जानकारी है, उसमें अब तक कम परिवारों को घरेलू कनेक्शन मिले हैं, काम की गति बढ़ाए। उन्होंने कहा कि 809 गांव में योजना संचालित है। कार्य की गुणवत्ता भी ठीक करें। यदि कोई काम पूरा नहीं किया तो ठेकेदार का पेमेंट रोकें। मुझे पूरा काम परफेक्ट चाहिए।

अपने निवास से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री ने रीवा के अधिकारियों को फटकार भी लगाई। उन्होंने कहा कि बेईमानों को सेवा से बर्खास्त करो, उनके खिलाफ FIR भी दर्ज कराओ। चौहान ने समीक्षा बैठक में हनुमना में बिजली वितरण की लापरवाही में सब इंजीनियर के कार्यों की जांच करने और सस्पेंड करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलेक्टर को भी नसीहत दी।

 

श्योपुर के बड़े अधिकारी को किया था सस्पेंड

इससे कुछ दिन पहले भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) ने अपने निवास से ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए श्योपुर जिले की समीक्षा की थी। इस दौरान भी राशन व्यवस्था में हो रही गड़बड़ी पर नाराजगी व्यक्त की। सीएम को बताया गया कि ‘आपकी आपकी ग्राम योजना’ के तहत चार गाड़ियां संचालित होती हैं। सीएम ने कहा कि मेरे पास लगातार शिकायत आ रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि उचित मूल्य की दुकान नियमित नहीं खुल रही हैं।

 

यह भी पढ़ेंः

सीएम ने सुबह-सुबह एक और बड़े अधिकारी को सस्पेंड किया

 

सिंगरौली और पन्ना में भी की कार्रवाई

29 अगस्त 2022

सिंगरौली, पन्ना जिले के बाद सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहडोल जिले की समीक्षा (shahdol review meeting) की। वीडियो कांफ्रेंसिंग (video conferencing) के जरिए हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री अपने निवास से जुड़े, वहीं शहडोल से एसपी, कलेक्टर समेत अन्य अधिकारी जुड़े थे। सुबह 7 बजे से समीक्षा बैठक होने से जिले में अफसरों में खलबली मची हुई है।

Hindi News / Bhopal / सुबह-सुबह गुस्से में दिखे सीएम, बोले- बेईमानों को बर्खास्त करो, FIR करो

ट्रेंडिंग वीडियो