scriptCM शिवराज की बड़ी सौगात, प्रदेश के 4 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स के खातों में Single Click पर पहुंचे 207 करोड़ रुपए, इन्हें मिला लाभ | CM Rise School In MP CM Shivraj singh chauhan deposited 207 crore rupees in these students acounts of CM Rise Schools mp to buy bicycle | Patrika News
भोपाल

CM शिवराज की बड़ी सौगात, प्रदेश के 4 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स के खातों में Single Click पर पहुंचे 207 करोड़ रुपए, इन्हें मिला लाभ

आज प्रदेश के लाखों स्टूडेंटस को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी सौगात दे दी है। गुरुवार को उन्होंने 81 करोड़ रुपए की लागत से प्रदेश के सबसे बड़े महात्मा गांधी सीएम राइज स्कूल भवन का भूमि पूजन किया। इस दौरान उन्होंने स्टूडेंट्स के खातों में राशि भी भेजी…

भोपालAug 17, 2023 / 02:34 pm

Sanjana Kumar

cm_rise_schools_ke_bachhco_ke_liye_cm_shivraj_ki_badi_saughat_for_cm_rise_school_students.jpg

,,

आज प्रदेश के लाखों स्टूडेंटस को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी सौगात दे दी है। गुरुवार को उन्होंने 81 करोड़ रुपए की लागत से प्रदेश के सबसे बड़े महात्मा गांधी सीएम राइज स्कूल भवन का भूमि पूजन किया। इस दौरान उन्होंने स्टूडेंट्स के खातों में राशि भी भेजी। दरअसल सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को प्रदेश के 4 लाख 50 हजार स्टूडेंट्स के खाते में साइकिल खरीदने के लिए राशि जमा की है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्टूडेंट्स के बैंक खाते में सिंगल यानी एक क्लिक के माध्यम से यह राशि भेजी।

ये भी पढ़ें: Love Jihad: बदला कानून, धोखे में रख या पहचान छिपाकर फिजिकल रिलेशन अब अपराध, होगी 10 साल तक की सजा, जुर्माना भी

इस अवसर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ‘मैं सबसे ज्यादा खुश भांजे-भांजियों के साथ रहता हूं। आज सभी बच्चों को फायदा मिल रहा है अब बच्चे अपने मन की साइकिल चला पाएंगे।’

आपको बता दें कि निशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत छात्रों को साइकिल खरीदने के लिए राशि का वितरण किया गया है। वहीं मध्य प्रदेश में साइकिल वितरण योजना 2004-2005 से संचालित की जा रही है। सीएम राइज स्कूल का भूमि पूजन सीएम प्रदेश के सरकारी स्कूल के छठी और नवीं कक्षा में प्रवेश लेने वाले 4 लाख 50 हजार स्टूडेंट्स को साइकिल की 207 करोड़ रुपए की राशि जमा की गई है। यानी हर बच्चे के खाते में 4500 रुपए भेजे जाएंगे। वही 23 अगस्त को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री स्कूल के टॉपर स्टूडेंट्स को स्कूटी खरीदने के लिए 90 हजार रुपए की राशि इनके खातों में जमा की जाएगी।

इसके लिए राजधानी भोपाल के सीएम राइज शासकीय महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में राशि वितरण का यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

ये भी पढ़ें: MP बना Shooting Hub, 2020 से अब तक सैकड़ों फिल्में बनीं, जानें क्यों बन रहा फिल्म मेकर्स की पहली पसंद

Hindi News / Bhopal / CM शिवराज की बड़ी सौगात, प्रदेश के 4 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स के खातों में Single Click पर पहुंचे 207 करोड़ रुपए, इन्हें मिला लाभ

ट्रेंडिंग वीडियो