scriptसाइबर ठगी पर कसेगी नकेल, सीएम मोहन यादव ने अधिकारियों को दे दिए अहम निर्देश | cm mohan yadav review meeting with home department officers for control cyber fraud and AI misuse in mp news | Patrika News
भोपाल

साइबर ठगी पर कसेगी नकेल, सीएम मोहन यादव ने अधिकारियों को दे दिए अहम निर्देश

MP News : मध्य प्रदेश में साइबर ठगी के मामलों पर लगाम लगाने के लिए जल्द ही हर जिले में साइबर थाना स्थापित करने की तैयारी है। समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा- साइबर ठगों और AI से मुकाबले के लिए पुलिस को फ्यूचर रेडी होना होगा।

भोपालNov 06, 2024 / 01:42 pm

Faiz

MP News
MP News : मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ रहे साइबर ठगी के मामलों पर अब राज्य सरकार एक्शन मोड में आ गई है। सूबे की मोहन सरकार साइबर ठगी के साथ-साथ एआई का दुरुपयोग रोकने की तैयारी में जुट गई है। प्रदेश में साइबर ठगी के मामलों पर लगाम लगाने के लिए राज्य के हर जिले में साइबर थाना बनाने की तैयारी है। इस संबंध में खुद मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने गृह विभाग की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए हैं। सीएम ने अधिकारियों से कहा कि पुलिस को अब फ्यूचर के हिसाब से तैयार होना होगा। ताकि वो आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के दुरूपयोग और साइबर क्राइम के खतरे से समाज को बचाने में सक्षम हो।
दरअसल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को राजधानी भोपाल स्थित मंत्रालय में गृह विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है। बैठक में मुख्य सचिव अनुराग जैन, अपर मुख्य सचिव गृह एस.एन. मिश्रा, अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा, पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना समेत प्रदेशभर के कई अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें- मालेगांव बम ब्लास्ट केस : साध्वी प्रज्ञा की बढ़ी मुश्किलें, NIA कोर्ट से जमानती वारंट जारी

हर संभाग में बनेगी एफएसएल लेब

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन ने कहा कि नवीन क्रिमिनल कोड के संबंध में जागरूकता के लिए मैदानी स्तर तक सघन प्रशिक्षण की व्यवस्था करें। नई व्यवस्था के अनुसार हर मामले की की जांच और चालान पेश करने के लिए जरूरत के हिसाब से पेन ड्राइव, टेबलेट इत्यादि पुलिस स्टॉफ को उपलब्ध कराने विभागीय स्तर पर बजट प्रावधान किया जाए। हर संभाग में एफएसएल लेब भी बनाई जाए।
यह भी पढ़ें- दर्द से तड़पती रही गर्भवती, कई कॉल किए, घंटों बाद भी नहीं आई 108 एम्बुलेंस, बाइक से ले जाते वक्त बीच सड़क पर हुई डिलीवरी

पुलिसकर्मियों को बेहतर काम का वातावरण जरूरी

सीएम ने कहा कि बेहतर पुलिस व्यवस्था के लिए पुलिस की साख स्थापित करना और पुलिसकर्मी और अधिकारियों को काम के लिए बेहतर वातावरण उपलब्ध कराना भी बेहद जरूरी है। उन्होंने पुलिस परिवारों को बेहतर सुविधाएं देने के उद्देश्य से संवेदनशीलता के साथ जरूरी गतिविधियां संचालित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिसकर्मी और अधिकारी को खुद का आवास बनाने के लिए विभाग की ओर से दी जाने वाली अनुमति और ऋण व्यवस्था की प्रक्रिया को आसान बनाना होगा। पुलिस संरचना में हर स्तर पर निश्चित समयावधि के बाद पदोन्नति करनी होगी। पुलिस की उपलब्धियों और प्रभावी कार्यवाहियों का प्रचार-प्रसार भी करते रहना होगा। इससे पुलिस का उत्साहवर्धन तो होगा ही, अपराधियों में खौफ भी बना रहेगा।

Hindi News / Bhopal / साइबर ठगी पर कसेगी नकेल, सीएम मोहन यादव ने अधिकारियों को दे दिए अहम निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो