सीएम यादव ने आगे कहा कि राहुल गांधी को अपने इस देश विरोधी बयान पर खेद व्यक्त करते हुए अपने कहे शब्दों को वापस लेना चाहिए। मेरा मानना है कि लोकतंत्र में नीतियों और अन्य चीजों को लेकर कुछ भी कहा जा सकता, लेकिन देश विरोधी मानसिकता को जनता किसी तरह बर्दाश्त नहीं करेगी। मुझे यकीन है कि राहुल गांधी ये बात समझेंगे और वो माफी मांगेंगे।
यह भी पढ़ें- छिंदवाड़ा से आई दुखद खबर, 44 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद तीनों शव कुएं से निकाले गए राहुल गांधी के बयान ने गर्माई राजनीति
बुधवार को कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पार्टी के नए ऑफिस के उद्घाटन के मौके पर कहा कि हमारी लड़ाई बीजेपी-आरएसएस के साथ इंडियन स्टेट के साथ भी है। राहुल गांधी के आरोप के मुताबिक, मोहन भागवत का बयान राजद्रोह के समान है कि, भारत को सच्ची स्वतंत्रता राम मंदिर बनने के बाद मिली। मोहन भागवत का ये बयान हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के साथ-साथ हर एक भारतीय नागरिक का अपमान है। भागवत का कमेंट हमारे संविधान पर हमला है। भागवत हर दो-तीन दिन में अपने बयानों से देश को यह बताते रहते हैं कि वह स्वतंत्रता आंदोलन और संविधान के बारे में क्या सोचते हैं।