भोपाल

सीएम मोहन की 4 घोषणाएं, प्रदेश को 180 करोड़ के ब्रिज, 3 हजार करोड़ के एलिवेटेड कॉरिडोर की सौगात

MP News : पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने कहा, बड़े शहरों में ₹3000 करोड़ से एलिवेटेड कॉरिडोर बन रहा है। 361 पुल बन रहे हैं।

भोपालJan 24, 2025 / 09:50 am

Avantika Pandey

CM Mohan Yadav

CM Mohan Yadav : राजधानी भोपाल को प्रदेश के सबसे बड़े एलिवेटेड रोड की सौगात मिली। गणेश मंदिर से गायत्री मंदिर तक 154 करोड़ रुपए से साढ़े चार साल में बने एलिवेटेड रोड को सीएम डॉ. मोहन यादव(CM Mohan Yadav) ने शहरवासियों को सौंप दिया। बोर्ड ऑफिस स्थित आंबेडकर प्रतिमा का उल्लेख कर सीएम ने इसका नाम डॉ. भीमराव आंबेडकर ब्रिज रखा। शहर के लिए चार बड़ी घोषणाएं भी कीं। लोकार्पण के साथ ही एलिवेटेड रोड पर गाड़ियां दौड़ने लगीं। 2.9 किमी लंबे और 15 मीटर चौड़े इस रोड के शुरू होने से अब एमपी नगर में जाम नहीं लगेगा। 60% ट्रैफिक एमपी नगर आए बिना ही सीधे गुजर जाएगा। पुरानेे भोपाल और एयरपोर्ट की ओर जाने वाले लोग भी जाम में फंसे बिना निकलेंगे।
ये भी पढें – मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ लोकायुक्त में केस दर्ज, जानिए क्या है मामला

अब तक तीन किमी की दूरी आधे घंटे में तय होती थी। अब महज पांच मिनट लगने लगे। खुली जीप में आए सीएम डॉ. मोहन यादव ने अपराह्न 11.45 बजे रिमोट से एलिवेटेड रोड की अनावरण पट्टिका हटाई। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद कार से एलिवेटेड रोड पार किया।

बावड़ियां पर 180 करोड़ से नया ब्रिज

ये भी पढें – कैबिनेट की बैठक, मक्का की रोटी, अमाड़ी की भाजी का स्वाद चखेगा मंत्रिमंडल

1.भोपाल, रायसेन, विदिशा और सीहोर को जोड़कर बनाएंगे वृहद राजधानी। ला रहे हैं योजना।
2.बावड़िया कलां में 180 करोड़ से नया ब्रिज बनेगा। शुक्रवार को महेश्वर में होने वाली कैबिनेट में मंजूरी।

3.पुल-पुलिया और सड़कों में गुजरात मॉडल लागू करेंगे।

  1. जल्द बैरागढ़ ब्रिज का लोकार्पण करेंगे।

शहर के विकाश को गति देगा एलिवेटेड रोड

सीएम डॉ. यादव(CM Mohan Yadav) ने कहा, यह एलिवेटेड रोड शहर के विकास को गति देगा। यह सुयोग है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर इसका लोकार्पण हो रहा है। यह पुल एक ओर नेताजी सुभाषचंद्र सेतु और दूसरी ओर वीर सावरकर सेतु को मिलाएगा। बड़ी चुनौतियों के बीच इसका निर्माण हुआ है।

3000 करोड़ से बन रहा एलिवेटेड कॉरिडोर

पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने कहा, बड़े शहरों में ₹3000 करोड़ से एलिवेटेड कॉरिडोर बन रहा है। 361 पुल बन रहे हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी बात रखी। मौके पर विधायक भगवानदास सबनानी, मेयर मालती राय भी मौजूद थीं।
ये भी पढें – मध्यप्रदेश की बेटियों ने सफलता की भरी उड़ान, बढ़ाया प्रदेश का मान

सीएम बोले-कांग्रेस ने बाबा साहेब से अन्याय किया

27 जनवरी को आंबेडकर जयंती है। इससे पहले एलिवेटेड रोड का नाम उनके नाम पर रखने के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा, सुभाषचंद्र बोस कांग्रेस अध्यक्ष बने, पर उन्हें इस्तीफा दिलवा दिया। कांग्रेस ने बाबा साहेब के साथ अन्याय किया। अब महू से यात्रा निकाल रहे हैं।

पटवारी बोले-आंबेडकर का नाम रखने से पाप नहीं धुलेंगे

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने तंज कसते हुए कहा कि ब्रिज का नाम बाबा साहेब के नाम पर रखने के लिए धन्यवाद। लेकिन इससे भाजपा और उसके नेताओं अमित शाह आदि के किए अपमान के पाप नहीं धुलेंगे। पटवारी ने शाजापुर में कार्यकर्ताओं की बैठक में ये बात कही।

Hindi News / Bhopal / सीएम मोहन की 4 घोषणाएं, प्रदेश को 180 करोड़ के ब्रिज, 3 हजार करोड़ के एलिवेटेड कॉरिडोर की सौगात

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.