बताया जा रहा है कि सोमवार को शिवराज सिंह की खंडवा में सभा थी, लेकिन वे पुनासा की सभा में ही बहुत लेट हो गए. रात हो जाने की वजह से उन्होंने बीच सड़क पर ही अपना काफिला रुकवा दिया और मोबाइल पर ही सभा को संबोधित करने लगे. भाषण देते—देते वे गाड़ी से उतर आए और सड़क पर टहलते हुए संबोधित करने लगे.
विधानसभा अध्यक्ष ने छोड़ी सभी सुविधाएं, कहा- अभी मैं केवल विधायक
मोबाइल से सभा को संबोधित करने के दौरान उन्हें महसूस हुआ कि पुनासा की सड़क पर उनके काफिले के कारण ट्रैफिक रोक दिया गया है तो उन्होंने तुरंत ट्रैफिक क्लियर करने के निर्देश दे दिए. संबोधन समाप्त होने बाद सीएम पास खड़े लोगों से मिले,कई लोगों ने सीएम के साथ सेल्फी भी ली। सड़क पर खड़े शिवराज के इस रूप का लोगों ने स्वागत किया और वीडियो भी बनाए.