ऐसे हुआ चयन
देशभर के अलग-अलग शहरों की सिटी विनर्स की ऑनलाइन सैश, क्राउन, ट्रॉफी व सर्टिफिकेट के साथ में घर बैठे उनके फॅमिली मेंबर्स द्वारा क्राउनिंग सेरेमनी की गई। ऑडिशन व 3 टैलेंट राउंड्स के बाद सिटी विनर्स का चयन किया गया। यह ब्यूटी पैजेंट सेगमेंट में हुआ।
शहीद भवन में गीत गुंजन का आयोजन आज
गुंजन फाउंडेशन की ओर से आयोजित गीत गुंजन का कार्यक्रम शहीद भवन में 28 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. प्रियनाथ अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि भजन गायक रवि खरे और ज्योतिषाचार्य आचार्य राजेश उपस्थित रहेंगे। शाम 5.30 बजे से होने वाले इस आयोजन में हमेशा की तरह राजधानी के नामचीन चिकित्सक, बिजनेसमेन, आर्किटेक्ट और अन्य प्रोफेशनल्स गाने सुनाएंगे।