पढ़ें ये खास खबर- बैंक से रुपये निकालने जा रहे हैं तो हो जाएं सावधान : यहां बैंकों के आसपास सक्रीय हैं चोर
घर बैठे ही यीशु के जन्मदिन में शामिल हो सकेंगे लोग
गाइड लाइन के अनुसार, इस बार क्रिसमस और न्यू ईयर पर लोग सिर्फ 35 मिनट ही आतिशबाजी कर सकेंगे। कोरोना वायरस के प्रभाव के चलते भोपाल में प्रभु यीशु का जन्मदिन मनाने के समय में भी बदलाव किया गया है। राजधानी भोपाल के आर्कबिशप लियो कार्नेलियो ने ईसाई समुदाय के लिए संदेश जारी करते हुए कहा कि, प्रभु यीशु के जन्मदिन सेलीब्रेशन का समय शाम 7 से 7.30 बजे तक रहेगा। रात 9 बजे के पहले ही चर्च के सभी कार्यक्रम संपन्न हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि, चर्च में क्रिसमस की रात सेलीब्रेशन का वर्चुअल प्रसारण किया जाएगा, आयोजन में लोग घर बैठे ही इसमें शामिल हो सकेंगे।
पढ़ें ये खास खबर- सरकारी स्कूलों के लिए गाइडलाइन जारी : लोक शिक्षण संचालनालय ने तुरंत स्कूल खोलने के निर्देश, जाने नियम
नियम न मानने पर भुगतना होगा जुर्माना
क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए ये गाइडलाइन जारी की गई है। इसके साथ ही, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वाले पर जुर्माने की दरें भी तय कर दी हैं।
पढ़ें ये खास खबर- उत्तरी सर्द हवा का असर : दिन और रात के तापमान में आई गिरावट, दो दिन में और गिरेगा तापमान
जानिये क्या कहती है गाइडलाइन
-आतिशबाजी का समय रात 11.55 से 12.30 तक 35 मिनट तक ही किया जा सकेगा। तय समय के अलावा आतिशबाजी करने वाले से 1 लाख रुपए तक का जुर्माना वसूला जाएगा।
-शादी या समारोह में भी बेवक्त आतिशबाजी करने वाले से 10 हजार रुपये जुर्माना वसूला जाएगा।
-साइलेंस जोन में आतिशबाजी पर 20 हजार रुपये तक का जुर्माना रहेगा.
-पहली बार उल्लंघन पर 20 हजार रुपये, दूसरी बार पर 40 हजार, तीसरी बार उल्लंघन पर पर 1 लाख रुपये तक का जुर्माना वसूला जाएगा।
-आवासीय या कमर्शियल जोन में आतिशबाजी पर 1 हजार रुपये तक का जुर्माना वसूला जाएगा।
-शहर में एयर क्वालिटी मॉडरेट रहने पर ही आतिशबाजी की अनुमति रहेगी।
-एयर क्वालिटी खराब होने पर आतिशबाज़ी पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है।
पुलिसकर्मी और उसकी पत्नी की हत्या, बेरहमी से उतारा मौत के घाट, देखें Video