scriptमहादेव पानी में तीन बच्चे बहे, फिर शुरु हुआ रेस्क्यू, फंस गए हजारों लोग | Children drowned in the Mahadev Pani water fall of Raisen near Bhopal | Patrika News
भोपाल

महादेव पानी में तीन बच्चे बहे, फिर शुरु हुआ रेस्क्यू, फंस गए हजारों लोग

एमपी की राजधानी भोपाल से सटे महादेव पानी में हादसा, दो बच्चों को बचाया, रेस्क्यू ऑपरेशन दोबारा शुरु हुआ

भोपालJul 17, 2023 / 07:56 am

deepak deewan

md_pn.png

फिर शुरु हुआ रेस्क्यू

भोपाल. एमपी की राजधानी भोपाल से सटे महादेव पानी Mahadev Pani झरने में तीन बच्चे बह गए। पानी के तेज बहाव में ये बच्चे गए लेकिन दो को बचा लिया गया, जबकि एक बच्चा अभी तक लापता है। रविवार देर शाम ये हादसा हुआ। रात में रेस्क्यू रोक दिया गया था जिसे सोमवार को सुबह से फिर चालू किया गया है। इधर यहां पहुंचे हजारों लोग जाम में भी फंस गए, देर रात तक लोग वाहनों में ही बैठे रहे।
महादेव पानी Mahadev Pani झरना एमपी के रायसेन जिले में स्थित है और भोपाल के नजदीक है। सेहतगंज के इस झरने पर रविवार होने के कारण हजारों टूरिस्ट पहुंच गए थे। बताया जा रहा है कि रविवार को यहां 10 हजार लोग आए।
लगातार और तेज बरसात के कारण ये लोग रास्ते के रपटों पर पानी आने से फंस गए गया। एक रपटे पर तो चार फीट तक पानी था जिससे हजारों लोग फंस गए। लंबा जाम लग गया जोकि कई घंटों के बाद देर रात तक खुला।
इससे पहले महादेव पानी Mahadev Pani में पानी के तेज बहाव में तीन बच्चे बह गए। इनमें से दो को बचा लिया गया। ईंटखेड़ी छाप के शुभम सोनी ने बताया कि हम तीनों दोस्त बैठे थे कि अचानक पानी का बहाव तेज हो गया। शुभम सोनी और अभिषेक तो पेड़ पकड़ लेने के कारण बच गए लेकिन इस बहाव में दोस्त विधान सेन बह गया।
विधानसेन 10वीं का स्टूडेंट है और महज 15 साल का है। सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम पहुंची और लापता बच्चे को ढूंढने का काम शुरु कर दिया। रायसेन के कलेक्टर अरविंद दुबे और एसपी विकास कुमार शाहवाल भी मौके पर पहुंच गए।
रात में अंधेरा होने पर रेस्क्यू रोक दिया गया और सोमवार को सुबह उजाला होते ही रेस्क्यू शुरु किया गया। गोताखोर और एसडीईआरएफ के साथ ही पुलिस व वन विभाग की टीम भी बच्चे की तलाश कर रही है। रायसेन के कलेक्टर अरविंद दुबे ने हादसे के बाद महादेव पानी Mahadev Pani झरना जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
//?feature=oembed

Hindi News / Bhopal / महादेव पानी में तीन बच्चे बहे, फिर शुरु हुआ रेस्क्यू, फंस गए हजारों लोग

ट्रेंडिंग वीडियो