patrika.com पर पढ़िए जनता के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन से किए गए सीधे सवाल-जवाब।
सवाल- क्या अब मतदाता सूची में नाम जुड़वाया या हटवाया जा सकता है?
जवाब- नाम जोडऩे की कार्यवाही नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख के 10 दिन पहले तक चलेगी। नाम हटाने की बात है तो चुनाव की तारीख घोषित होने यानी अब अगर कोई नाम हटाने का आवेदन आता है तो आवेदन तो लिया जाएगा, लेकिन वह लंबित रहेगा। चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद उस पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
सवाल- सरकारी सुविधाओं का उपयोग क्या मंत्री प्रचार में कर सकते हैं?
जवाब- कोई भी मंत्री अपने सरकारी दौरे के साथ चुनाव प्रचार नहीं कर सकेगा। और न ही चुनाव प्रचार के दौरान सरकारी मशीनरी का उपयोग करेगा। जिसमें हर तरह का व्हीकल और हवाई यात्रा तक शामिल है। इनका उपयोग चुनावी प्रचार में नहीं किया जा सकता।
सवाल- सार्वजनिक और सरकारी स्थानों का उपयोग किस आधार पर होगा?
जवाब- सार्वजनिक स्थानों पर किसी का कोई एकाधिकार नहीं है। सभी को समान रूप से बराबर वितरण किया जाएगा। रेस्ट हाउस और बंगलों का प्रयोग किसी भी राजनीतिक गतिविधि के नहीं किया जा सकेगा।
सवाल- लाड़ली बहना सहित अन्य सरकारी योजनाओं पर क्या असर पड़ेगा?
जवाब- जो योजना पूर्व से मंजूर और प्रचलित हैं, ऐसी योजनाएं यथावत चलती रहेंगी।
सवाल- बुनियादी कार्य जैसे सड़क निर्माण, आवास निर्माण और आवंटन तो नहीं रुकेंगे?
जवाब- देखिए जो काम चल रहा है वो यथावत चलता रहेगा। अगर किसी रोड का निर्माण आधा हो चुका है तो उसे पूरा किया जाएगा। अगर काम शुरू ही नहीं हुआ है तो उसे शुरू नहीं किया जाएगा। न ही नए टेंडर या ऑर्डर जारी किए जाएंगे।
सवाल- ट्रांसफर-पोस्टिंग पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगी?
जवाब- ऐसे लोग जो चुनावी प्रक्रिया से जुड़े होते हैं उनके ट्रांसफर- पोस्टिंग पर प्रतिबंध होता है। अगर कुछ बहुत जरूरी है तो उसकी मंजूरी आयोग से लेनी पड़ती है।
सवाल- आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत लोग कैसे कर सकते हैं?
जवाब- सी-विजिल ऐप सबसे प्रभावी माध्यम है। इस ऐप को कोई भी व्यक्ति अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर इसके जरिए शिकायत कर सकता है जिसपर 100 मिनट के अंदर कार्रवाई की जाएगी। इसी के साथ 1950 नंबर पर भी कॉल कर शिकायत की जा सकती है।