जानें कब लग रहा चंद्र ग्रहण? Lunar Eclipse on Sharad Purnima
यह चंद्र ग्रहण 29 अक्टूबर की रात 01 बजकर 06 मिनट पर शुरू होगा और 02 बजकर 22 मिनट पर समाप्त हो जाएगा। चंद्र ग्रहण मध्यरात्रि में पड़ रहा है लेकिन इसका सूतक काल 28 अक्टूबर को दोपहर के बाद से ही शुरू हो जाएगा। शरद पूर्णिमा (Sharad Purnima 2023 in hindi) पर चंद्र ग्रहण का साया इस बार नौ साल के बाद शरद पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण का संयोग बन रहा है और यह चंद्र ग्रहण भारत में भी दिखाई देगा। ज्योतिष शास्त्र में चंद्र ग्रहण की घटना शुभ नहीं मानी जाती। ऐसे में शरद पूर्णिमा पर पूजा-अर्चना सहित अन्य कार्यक्रम दिन में ही संपन्न कर लिए जाएंगे।
चंद्रग्रहण से पहले और खत्म होने के बाद करना होगा ये काम
– सबसे पहले तो चंद्रग्रहण का सूतक काल शुरू होने के पहले गाय के दूध में कुशा या तुलसी की पत्तियां डाल दें।
– फिर उसे ढककर रख दें। इससे सूतक काल के दौरान दूध शुद्ध रहेगा।
– चंद्रग्रहण खत्म होने के बाद स्नान करें और पूरे घर में गंगाजल छिड़कें।
– इसके बाद आप इस दूध की खीर बनाकर भगवान को भोग लगा सकते हैं।
– आप चाहें तो भोर में अमृत पाने के लिए खीर को खुले आसमान के नीचे रख सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे शरद पूर्णिमा (Sharad Purnima 2023 in hindi) के अगले दिन ।