गोयल के अनुसार इनकम टैक्स एक्ट के मौजूदा नियम के तहत अगर आपकी सालाना टैक्सेबल इनकम 2.5 लाख रुपये से अधिक है, तो इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना जरूरी है। वहीं रिटर्न फाइल करने से आपको यह सुविधा भी मिलती है जिससे आप कुछ स्क्ीमों में पैसा निवेश कर टैक्स छूट क्लेम कर सकते हैं, यानि इस पैसे पर आपको टैक्स नहीं देना होगा। एक ऐसी ही स्कीम हैं, जिसमें आप पैसा निवेश कर न सिर्फ टैक्स बचा सकते हैं, बल्कि 2 करोड़ रुपये का मालिकाना हक भी आपके पास होगा।
मनोज गोयल बताते हैं कि मान लीजिए यदि करण की उम्र 30 साल है और वे टैक्स बचाने के लिए हर माह 10,000 रुपए एनपीएस में निवेश करता हैं। तो इस तरह से वे साल में 1 लाख 20 हजार रुपये एनपीएस में निवेश करेंगी। ऐसे में यदि करण 60 साल की उम्र तक हर माह 10,000 रुपए निवेश करता हैं और उनको सालाना 10 फीसदी रिटर्न मिलता है। यानि 30 साल में उनका रिटायरमेंट फंड 2 करोड़ 27 लाख रुपये हो जाएगा.
एक अन्य सरकार की योजना से भी आप करोड़पति बन सकते हैं। इस योजना में आपको मुख्य रूप से दो लाभ और मिलते हैं। एक है इनकम टैक्स से बचत और दूसरा लाभ है कि जब यह पैसा मिलता है तो पूरा टैक्स फ्री होता है। वहीं अगर कोई इस योजना में निवेश करके एक करोड़ रुपए का फंड तैयार कर लेता है, तो उसको मैच्योरिटी वाले साल में कोई टैक्स नहीं देना होगा।
जानकारों के अनुसार पब्लिक प्रॉविडेंड फंड (PPF) पोस्ट ऑफिस की ऐसी योजना है, जो लोगों की थोड़ी थोड़ी बचत को बड़ा बना देती है। इस अकाउंट में जमा होने वाले पैसे पर अच्छे ब्याज के अलावा दो लाभ और मिलते हैं। एक है इनकम टैक्स से बचत और दूसरा लाभ है कि जब यह पैसा मिलता है तो पूरा टैक्स फ्री होता है।
PPF योजना में इस वक्त 7.6 फीसदी ब्याज मिल रहा है। यह योजना 15 साल की होती है, जिसे बीच में बंद नहीं किया जा सकता है। इस योजना में अधिकतम 12500 रुपए जमा करके 1.5 लाख रुपए का इनकम टैक्स हर साल बचाया जा सकता है। लेकिन अगर इस योजना में हर मंथली 7500 रुपए ही जमा किया जाए तो 30 साल में 1 करोड़ रुपए का टैक्स फ्री फंड तैयार हो जाएगा।
– अभी है ब्याज दर 7.6 फीसदी
– 30 साल तक करें हर माह निवेश
– तैयार हो जाएगा 1 करोड़ रुपए का फंड
PPF वैसे तो 15 साल की स्कीम है, लेकिन इसे 15 साल पूरे होने पर 5-5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है। इस प्रकार इस स्कीम में अगर 30 साल तक निवेश करना हो तो इसे तीन बार बढ़ाना होगा। इस प्रकार यह स्कीम अधिकतर लोगों के रिटायरमेंट के वक्त तक 1 करोड़ रुपए का फंड तैयार कर देगी।
इस योजना में अधिकतम एक साल में 1.5 लाख या महीने में 12500 रुपए का निवेश किया जा सकता है। अगर इतना निवेश किया जाए तो 15 साल में 42.48 लाख रुपए फंड तैयार हो जाएगा। वहीं 20 साल में 70.66 लाख रुपए का फंड और 1.11 करोड़ रुपए का फंड तैयार हो जाएगा। लेकिन अगर यह निवेश 30 साल तक किया जाए तो 1.71 करोड़ रुपए का फंड तैयार हो जाएगा।