scriptMP Tourism: देश का बड़ा पर्यटन स्थल बनेगा ओरछा, केंद्र सरकार ने दी प्रोजेक्ट को मंजूरी | Central Government approves the MP Tourism projects | Patrika News
भोपाल

MP Tourism: देश का बड़ा पर्यटन स्थल बनेगा ओरछा, केंद्र सरकार ने दी प्रोजेक्ट को मंजूरी

MP Tourism: केंद्र सरकार ने 23 राज्यों के 40 स्थलों को बड़े पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए 3295 करोड़ की परियोजना को मंजूरी दी है, इसमें मध्यप्रदेश का ओरछा और भोपाल का कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर भी शामिल है…।

भोपालNov 30, 2024 / 05:59 pm

Akash Dewani

Central Government approves the MP Tourism projects
MP Tourism: मध्य प्रदेश को हाल ही में बेस्ट टूरिज्म प्लेस का अवार्ड मिला है। इसी को देखते हुए केंद्र सरकार ने एमपी के निवाड़ी में स्थित ओरछा और भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेशन सेंटर के विकास की परियोजनाओं को मंजूरी दी है। करीब 200 करोड़ रुपए की लागत से दोनों क्षेत्रों में पर्यटन का विकास होगा। इसके अलावा केंद्र ने 22 राज्यों के भी 38 पर्यटन स्थलों को चिंहित किया है, जो ऐतिहासिक महत्व तो रखते है, लेकिन वे पर्यटन की दृष्टि से कम चर्चित हैं।
केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यावरण मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इसकी जानकारी अपने एक्स (ट्विटर) हैंडल पर दी है। शेखावत ने लिखा कि भारत के पर्यटन क्षेत्र को भारी बढ़ावा देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली हमारी सरकार ने आज 23 राज्यों में 40 परियोजनाओं को मंजूरी दी है। उन्होंने आगे बताया कि 3295.76 करोड़ रुपए की लागत वाली ये परियोजनाएं स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देंगी और पर्यटन के माध्यम से रोजगार पैदा करेंगी।
संस्कृति एवं पर्यावरण मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत
यह भी पढ़े – ओंकारेश्वर डैम को लेकर हाईकोर्ट का फैसला, प्रभावित लोगों के पुत्रों को मिलेगा विशेष पैकेज

ओरछा और मिंटो हॉल का होगा विकास

मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में स्थित ओरछा शहर ऐतिहासिक रूप से बड़ा महत्व रखता है। यहां सदियों पुराने मंदिरों के साथ बुंदेला राजाओं के किले और महल भी शामिल है। हिंदू धर्म के लिए भी यह एक महत्वपूर्ण जगह है जहां राम राजा मंदिर स्थित है। इसी मंदिर के आस-पास एक भव्य लोक का भी निर्माण हो रहा है, जिसकी घोषणा पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की थी। वहीं भोपाल का कुशाभाऊ कन्वेंशन सेंटर को भी अपग्रेड किया जाएगा। इस कन्वेंशन सेंटर को मध्य प्रदेश का पहला इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर विकसित किया जाएगा, जिसमें 2000 से अधिक लोगों के बैठने की जगह होगी। इसे ऐसा सेंटर बनाया जाएगा जिसमें बैठकें, प्रोत्साहन, सम्मेलन और प्रदर्शनियां आदि हो सके और पर्यटन को बढ़ावा मिल सके।

Hindi News / Bhopal / MP Tourism: देश का बड़ा पर्यटन स्थल बनेगा ओरछा, केंद्र सरकार ने दी प्रोजेक्ट को मंजूरी

ट्रेंडिंग वीडियो