scriptCBI जांच में चौंकाने वाला खुलासा, एमपी में चल रहे 700 में से 500 नर्सिंग कॉलेज संचालन योग्य ही नहीं | CBI investigation Shocking revelation mp nursing colleges not operational 500 out of 700 | Patrika News
भोपाल

CBI जांच में चौंकाने वाला खुलासा, एमपी में चल रहे 700 में से 500 नर्सिंग कॉलेज संचालन योग्य ही नहीं

MP Nursing Colleges : मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के आदेश पर हुई CBI जांच में खुलासा हुआ है कि सूबे में चल रहे 700 में से 500 नर्सिंग कॉलेज संचालन योग्य ही नहीं है। ग्वालियर कोर्ट में चल रहे मामे भी जबलपुर हाईकोर्ट ट्रांसफर होंगे।

भोपालNov 09, 2024 / 12:37 pm

Faiz

MP Nursing Colleges
MP Nursing Colleges : मध्य प्रदेश में संचालित बहुचर्चित नर्सिंग कॉलेजेस के घोटाले के मामलों में चल रही सीबीआई जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। नर्सिंग कॉलेजों को लेकर सीबीआई द्वारा की जा रही जांच में पता चला है कि प्रदेशभर में चल रहे 700 नर्सिंग कॉलेजेस में से 500 कॉलेज संचालन योग्य ही नहीं हैं।
आपको बता दें कि, इसके पहले हुई सीबीआई जांच में सामने आया था कि, प्रदेश में संचालित सभी कॉलेजों में से महज 169 नर्सिंग कॉलेज ही योग्य थे। हालांकि, हाईकोर्ट ने सीबीआई द्वारा कराई उस जांच को एक बार फिर से बारीकी के साथ जांच करने के निर्देश दिए थे। जांच में 73 कॉलेज ही योग्य माने गए है।
यह भी पढ़ें- Organ Donation : जाते-जाते 4 लोगों की जिंदगी ‘रोशन’ कर गईं मनीषा, यहां 58वीं बार बना ग्रीन कॉरिडोर

ग्वालियर बेंच से भी जबलपुर ट्रांसफर होंगे केस

नर्सिंग कॉलेजेस से संबंधित चल रहे मामले ग्वालियर बेंच से भी जबलपुर हाईकोर्ट ही ट्रांसफर किए जाएंगे। जिन नर्सिंग कॉलेजों की सीबीआई जांच पर सवाल उठे हैं, उनमें एक और नया खुलासा हुआ है। जिन कॉलेजों में नर्सिंग काउंसिल की तरफ से पत्र भेजा गया है, उसमें से 8 डिफिशिएंट की सूची में हैं, जबकि 8 अनसूटेबल कैटेगरी में आ रहे हैं। नर्सिंग काउंसिल ने सभी 66 अनसूटेबल पाए गए नर्सिंग कॉलेज की सभी सत्रों और पाठ्यक्रमों की मान्यता निरस्त कर दिया है।

Hindi News / Bhopal / CBI जांच में चौंकाने वाला खुलासा, एमपी में चल रहे 700 में से 500 नर्सिंग कॉलेज संचालन योग्य ही नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो