scriptयुवक को धमका रहे थे सूदखोर और उसकी बहन, प्रकरण दर्ज | case registered | Patrika News
भोपाल

युवक को धमका रहे थे सूदखोर और उसकी बहन, प्रकरण दर्ज

बजरिया और कोलार में सूदखोरी के प्रकरण दर्ज

भोपालDec 17, 2021 / 02:09 pm

Pushpam Kumar

युवक को धमका रहे थे सूदखोर और उसकी बहन, प्रकरण दर्ज

युवक को धमका रहे थे सूदखोर और उसकी बहन, प्रकरण दर्ज

भोपाल. ब्याज पर रुपए उधार देकर मनमानी वसूली करने वाले सूदखोरों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। बजरिया और कोलार इलाकों में बुधवार को सूदखोरों के खिलाफ दो प्रकरण दर्ज किए गए। इनमें से बजरिया में सूदखोर अपनी बहन के साथ मिलकर उधार लेने वाले को धमकाने का मामला सामने आया है। कोलार पुलिस ने बताया कि कोलार रोड पर महावीर गेट के पास चाउमीन का ठेला लगाने वालेे विष्णु राणा भट्ट ने महेश एवं अन्य से 40 हजार रुपए उधार लिए थे। वह अब तक 45 हजार से अधिक दे चुका है इसके बावजूद सूदखोर न केवल रुपए मांग रहे थे बल्कि उसे लगातार धमका और प्रताडि़त भी कर रहे थे।
वहीं बजरिया इलाके में लगातार सूदखोरों से प्रताडि़त सामने आ रहे हैं। इस इलाके में युवक और उसकी बहन के खिलाफ सूदखोरी का प्रकरण दर्ज हुआ है। चांदबड़ निवासी रतन सिंह ने शिकायत दर्ज कराई कि उन्होंने रवि तिवारी से 45 हजार रुपए उधार लिए थे, वे रुपए चुका चुके थे इसके बाद भी रवि एवं उसकी बहन गुल्लो बेहद ज्यादा वसूली के लालच में उन्हें प्रताडि़त करने के साथ धमका रहे थे। पुलिस ने सूदखोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। बता दें कि इससे पहले भी महिला सूदखाेरों से परेशान होकर एक पूरा परिवार समाप्त हो चुका है। सूदखोरों से परेशान होकर पूरे परिवार ने एक साथ जहर पी लिया था। एक-एक कर पूरे परिवार ने दम तोड़ दिया। इसके बाद भी इस तरह की घटना पर अभी तक लगाम नहीं लग पाई है।

Hindi News / Bhopal / युवक को धमका रहे थे सूदखोर और उसकी बहन, प्रकरण दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो