पढ़ें ये खास खबर- इस तरह करें योगा की शुरुआत, फिट रहने का ये है परफेक्ट मंत्र, जानिए 10 आसान योगासन
पीड़ित समझ नहीं पाता और होता है परेशान
वैसे, ज्यादातर स्थितियों में कैल्सियम की कमी होने का पता ही नहीं लग पाता, जिसके कारण पीड़ित कई और समस्याओं का निदान कराने की दवाइयां खाते रहता है। लेकिन, समस्या जस की तस ही बनी रहती है और पीड़ित धीरे धीरे कई और बीमारियों में जकड़ता जाता है। इसलिए आज हम आपको उन संकेतों के बारे में बताएंगे, जो शरीर में कैल्शियम की कमी होने से ठीक पहले दिखाई देने लगते हैं। ऐसे संकेत अगर आपको या आपके आसपास किसी भी व्यक्ति में दिखें, तो तुरंत ही उसे चिकित्सक से परामर्श करके शरीर में कैल्शियम की पूर्ति करने योग्य दवाई लें। ऐसा करने पर आप कई गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं।
पढ़ें ये खास खबर- ये 4 कलर कोड बताते हैं कि टूथपेस्ट केमिकल युक्त है या नहीं, सेहत पर पड़ता है इसका असर
कैल्शियम की कमी के संकेत
पढ़ें ये खास खबर- पेरों में दर्द है तो आ सकता है हार्ट अटैक, इस तरह पहचाने लक्षण और करें समाधान
ये हैं कारगर उपाय
जो लोग ये सोचते हैं कि उनके शरीर में कैल्शियम की कमी नहीं सकती है, तो यह गलत है। केवल बूढ़े ही नहीं बल्कि हर उम्र के लोगों को भी कैल्शियम की कमी होती है।कैल्शियम की कमी का पता लगाने के लिए खून की जांच करवाएं और डॉक्टर द्वारा लिखें गए अन्य लैब टेस्ट करवाएं।
पढ़ें ये खास खबर- कमजोर से कमजोर पाचन शक्ति भी हो जाएगी इतनी मजबूत, कि पत्थर भी कर दे हजम, जानिए कैसे
कैल्शियम की पूर्ती करते हैं ये खाद्द पर्दाथ
-डेरी प्रोडक्ट
दूध, पनीर, दही।
-सब्जियां
ब्रोकोली, काले चने और भिंडी, हरी पत्तेदार सब्जियां।
-मेवे
मुनक्का, किशमिश, बादाम, पिस्ता, अखरोट, तरबूज के बीज, कद्दूब के बीज।
-फल
संतरा, पाइनापल, केला, एवोकाडो, कीवी, अंजीर, खजूर, शहतूत आदि फलों का सेवन। साथ ही, पीड़ित को पर्याप्त मात्रा में धूप लेनी चाहिए।