भोपाल

अब भोपाल के 692 इलाकों में एक साथ चलेगा बुल्डोजर, NGT की फटकार के बाद प्रशासन का बड़ा एक्शन

एनजीटी की लताड़ के बाद भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने गुरुवार को अधिकारियों की बैठक लेकर संबंधित 692 स्थानों से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं।

भोपालNov 23, 2023 / 10:03 pm

Faiz

अब भोपाल के 692 इलाकों में एक साथ चलेगा बुल्डोजर, NGT की फटकार के बाद प्रशासन का बड़ा एक्शन

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के ग्रीन बेल्ट एरिया में लगातार जारी अतिक्रमण के चलते हो रही बर्बादी को लेकर एनजीटी द्वारा लगाई गई फटकार के बाद अब प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। बता दें कि तीन महीने पहले एनजीटी ने जिला प्रशासन को लताड़ लगाई थी, जिसपर अमल करते हुए भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने एनजीटी द्वारा बताए गए शहर के ग्रीन बेल्ट जोन के अतिक्रमण को हटाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। अधिकारियों के साथ हुई इस बैठक में शहर के भीतर बड़े पैनामे पर अतिक्रमण रोधी कार्रवाई की रूपरेखा भी तैयार कर ली गई है।

 

बैठक के दौरान कुछ अहम फैसले लिए गए हैं। इसके तहत शहर के 692 लोकेशन से अतिक्रमण रोधी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में ग्रीन बेल्ट एरिया में सर्वाधिक अतिक्रमण की लोकेशन को अफसरों द्वारा साझा की गई है। इनमें मुख्य रूप से शहर के अयोध्या नगर बायपास, नीलबड़ से मुगालिया छाप, पटेल नगर बायपास से 11 मील रोड, करोंद बायपास रोड भानपुरा चौराहा से आशाराम बापू चौराहा पर हजारों की संख्या में हुए अतिक्रमणों को जल्द ही हटाया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें- मतदान कर्मियों का मानदेय भुगतान न करने पर अधिकारी पर गिरी गाज, कमिश्नर ने किया निलंबित


कलियासोत पर ले चुका है NGT बड़ा फैसला

ये भी बता दें कि, भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह की इस महत्वपूर्ण बैठक में डीएफओ, नगर निगम, जिला प्रशासन, वन विभाग, पीडब्ल्यूडी, सीपीए समेत अन्य विभागों के अफसर मौजूद थे। याद हो कि अभी तीन महीने पहले ही एनजीटी ने कलियासोत नदी के संरक्षण को लेकर भी ऐतिहासिक फैसला सुनाया था। बैठक में नदी किनारे 100 फीट तक के इलाके को नो-कंस्ट्रक्शन जोन बनाने के आदेश दिए थे। इसके लिए सरकार को 31 दिसंबर तक का समय दिया गया था।

 

यह भी पढ़ें- ‘ओ लड़का आंख मारे’ : AAP विधायक उम्मीदवार चाहत पांडेय ने लगाए जबरदस्त ठुमके, वायरल हुआ डांस


कमर्शियल निर्माण में पार्किंग व्यवस्था के निरीक्षण का आदेश

बैठक के दौरान कलेक्टर आशीष सिंह ने नगर निगम अफसरों को निर्देश दिए कि पिछले पांच साल में उनके द्वारा कमर्शियल निर्माण की जितनी भी अनुमतियां दी गई हैं और जितनी भविष्य में दी जानी हैं उनमें पार्किंग व्यवस्था का निरीक्षण करें और ये सुनिश्चित करें कि पार्किंग का इस्तेमाल सिर्फ पार्किंग के लिए किया जा रहा है या किसी अन्य काम में। साथ ही इसपर भी गौर करें कि सभी कमर्शियल निर्माणों को पार्किंग प्रोविजन अनिवार्य है। इसी के बाद आवेदक को बिल्डिंग परमिशन की अनुमति दी जाए। वहीं, नियम न मानने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करें।

Hindi News / Bhopal / अब भोपाल के 692 इलाकों में एक साथ चलेगा बुल्डोजर, NGT की फटकार के बाद प्रशासन का बड़ा एक्शन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.