भोपाल. एमपी में बरसात का दौर जारी है। तेज बरसात के कारण देश की राजधानी दिल्ली बाढ़ delhi flood की चपेट में आ चुकी है। एमपी में भी कुछ जगहों पर बाढ़ की सी स्थिति बन रही है। शाजापुर shajapur flood में लखंदर नदी में उफान से यहां बना पुल डूब गया।
राजधानी भोपाल के पास सीहोर के अमरगढ़ amargarh झरने में नहा रहे युवकों के साथ हादसा हो गया जब उनका एक साथी झरने में बह गया। भोपाल के ये युवक यहां पिकनिक मनाने आए थे। सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू चालू किया लेकिन कई घंटों की तलाश के बाद भी युवक नहीं मिला।
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर में भोपाल के कुछ युवा यहां पिकनिक मनाने आए थे। मिनाल रेसीडेंसी के 28 साल के आकाश जायसवाल झरने में डूब गए। वे अपने दोस्तों हर्ष राय, अंकित जायसवाल, आदित्य भदौरिया, डोमनिक टोपो, सीमा सुमन के साथ यहां आए थे। दोस्तों ने बताया कि हम सभी झरने में नहा रहे थे तभी आकाश का पैर फिसल गया और वह पानी में डूब गया।
कुछ देर तक उसकी तलाश की, इसके बाद पुलिस को सूचना दी। रेस्क्यू शुरु किया गया लेकिन तेज बारिश और बाद में गहराते अंधेरे के कारण युवक की तलाश में दिक्कतें आती रहीं। इधर नर्मदापुरम में शुक्रवार को तेज बरसात हुई। जिलेभर में 24 घंटों में 3 इंच पानी गिरा। नर्मदापुरम के साथ ही रायसेन, छिंदवाड़ा, गुना, उज्जैन और सागर जिलों में भी तेज बारिश हुई। राजधानी भोपाल में 8.5 मिमी बरसात हुई जबकि इंदौर में 20.2 मिमी पानी गिरा।
बड़वानी के राजघाट में नर्मदा narmada flood दो दिन से उफान पर है। यहां किनारे के गांवों को खाली करा लिया गया है। इंदिरासागर डेम और ओंकारेश्वर omkareshvar डेम से पानी छोड़े जाने के कारण यहां का जलस्तर बढ़ा। बुरहानपुर में ताप्ती नदी में उफान के कारण घाटों पर होमगार्ड के जवान तैनात किए गए हैं। यहां कई मंदिर डूब गए हैं। उज्जैन में क्षिप्रा का पानी धीरे धीरे कम हुआ है, रामघाट पर डूबे मंदिरों से पानी निकला है। शाजापुर में लखंदर नदी में उफान आ गया है। इससे यहां बना पुल डूब गया।
Hindi News / Bhopal / झरने में नहा रहे लोगों के साथ जानलेवा हादसा, डूबे युवक की कई घंटों से तलाश, शाजापुर में पुल डूबा