जानकारी के मुताबिक, सिरसिर गांव, गाडरवारा निवासी शिवनारायण शर्मा किसान हैं। उन्होंने पुलिस को शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि उनके पुत्र रूपेश शर्मा की महाबाई का बाग में किराए का मकान लेकर रहने वाले एक व्यक्ति की बेटी के साथ तय हुई थी। सभी रस्म होने के बाद पांच दिसंबर को शादी होना तय हुई। लडक़ी के पिता ने शादी का कार्यक्रम सी-सेक्टर अवधपुरी में करना तय किया।
उसने शादी के लिए छपवाए कार्ड में यही पता भी लिखाया। चार दिसंबर को जब शिवनारायण बेटे की बारात लेकर भोपाल पहुंचे। इस बीच उन्होंने होने वाले समधी को फोन लगाया तो बंद मिला। वह महाबाई का बाग उनके मकान पर पहुंचे। मकान मालिक ने बताया कि वह घर खाली कर चुके हैं। इसके बाद शिवनारायण अवधपुरी पहुंचे, वहां भी कोई जानकारी नहीं मिली। इसकी शिकायत शिवनारायण ने तुरंत ही ऐशबाग थाने में कर दी। शिवनारायण का कहना कि होने वाले समधि ने बताया था कि वह वह बैंक में नौकरी करता है।
पांच लाख रुपए किए खर्च
शिवनारायण ने दावा किया कि लडक़ी पक्ष ने आर्थिक स्थिति गड़बड़ होना बताया था। शिवनारायण ने उससे शादी का खर्च उठाने के लिए वादा किया था। शादी तय होने के बाद हुईं तमाम रस्मों में शिवनारायण करीब पांच लाख रुपए खर्च कर चुके हैं। शिवनारायण का कहना कि इसके लिए उन्होंने अपनी जमीन तक गिरवी रख दी है। शादी में शामिल होने उनके सभी रिश्तेदार भी आ गए थे। उन्होंने 4 दिसंबर को प्रीतभोज तक कर दिया था।
गाडरवारा का एक परिवार बारात लेकर आया था। उनका कहना कि दुल्हन और उसका परिवार गायब हैं। दूसरे पक्ष से फोन पर संपर्क हुआ है। उनका कहना कि यह लोग बारात लेकर नहीं आए। खुद को दुल्हन का पिता बताने वाला थाने नहीं आया। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। – अजय नायर, टीआई, ऐशबाग