scriptMP news : वोटिंग के बीच 2 सीटों पर मतदान का बहिष्कार, इन मांगों पर अड़े लोग, प्रशासनिक अमले का छूटा पसीना | Boycott of voting on Mandsaur and Ujjain loksabha seats amidst voting people are adamant on these demands | Patrika News
भोपाल

MP news : वोटिंग के बीच 2 सीटों पर मतदान का बहिष्कार, इन मांगों पर अड़े लोग, प्रशासनिक अमले का छूटा पसीना

Boycott of voting : मध्य प्रदेश की मंदसौर और उज्जैन लोकसभा सीटों के पोलिंग स्टेशनों पर हुआ मतदान का बहिष्कार। अपनी मांगों पर अड़े ग्रामीण। समझाइश के लिए मौके पर प्रशासनिक अमला।

भोपालMay 13, 2024 / 12:28 pm

Faiz

bycott election
Boycott of voting : मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh ) के आखिरी और लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण ( Lok Sabha Election 4th Phase Voting ) का मतदान सोमवार 13 मई सुबह 7 बजे शुरू हो चुका है। सुबह 7 बजे से शाम के 6 बजे तक मतदान किया जा सकेगा। ऐसे में प्रदेश के अंतिम चरण की 8 लोकसभा सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान की अलग – अलग तस्वीरें लगातार सामने आ रही है। इसी बीच खबर सामने आई है कि इन 8 में से 2 लोकसभा सीटों पर मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार ( Voting Boycott ) कर दिया है।
बता दें कि मध्य प्रदेश की मंदसौर ( Mandsaur loksabha seat ) और उज्जैन ( Ujjain loksabha seat ) लोकसभा सीटों के अंतर्गत आने वाले मतदान केंद्रों के मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया है। हालांकि, दोनों ही क्षेत्रों की सूचना लगते ही प्रशासनिक अधिकारी अपनी टीम के साथ नाराज मतदाताओं को समझाने में जुट गए हैं। आइये जानते हैं दोनों सीटों पर मतदाता वोचिंग का बहिष्कार क्यों कर रहे हैं ?
यह भी पढ़ें- href="https://www.patrika.com/bhopal-news/cbse-12th-class-result-declared-check-percentage-by-clicking-offcial-link-18689680" target="_blank" rel="noopener">cbse 12th result declare : CBSE 12वीं का रिजल्ट घोषित, एमपी में 82.46% रहा रिजल्ट, यहां देखें अपने नंबर

मंदसौर में मतदान का बहिष्कार

मंदसौर के फतेहगढ़ गांव में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। यहां ग्रामीण रेलवे अंडर ब्रिज समेत फॉर लेन रोड पर डिवाइडर बनाने की मांग पर अड़ गए हैं। हलात ये रहे कि यहां 2 घंटों के बाद भी 2 बूथों पर महज 16 वोट ही डाले गए थे। वहीं मतदान के बहिष्कार की सूचना मिलते ही तहसीलदार समेत पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा। टीम द्वारा ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं, दूसरी और जो भी मतदाता वोट डालने जा रहा है उसे पुलिस अपनी ओर से मतदान केंद्र पहुंचाने का कार्य कर रही है।
यह भी पढ़ें- href="https://www.patrika.com/indore-news/chappan-dukan-association-unique-initiative-to-increase-voting-percentage-in-indore-loksabha-seat-free-poha-jalebi-to-voters-see-video-18689448" target="_blank" rel="noopener">इंदौर में Voters को फ्री पोहा जलेबी, 56 दुकान पर उमड़ी मतदाताओं की भीड़, देखें Video

उज्जैन में मतदान का बहिष्कार

वहीं उज्जैन के ग्राम गुराड़िया गुर्जर में भी मतदान का बहिष्कार किया गया है। ग्रामीणों ने नर्मदा सिंचाई लाइन, स्कूल बिल्डिंग और सेवा सहकारी संस्था को लेकर मोर्चा खोल दिया है। वहीं SDM और तहसीलदार मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाइश दे रहे हैं।

74 प्रत्याशियों की किस्मत हो रही EVM में कैद

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के 29 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से 8 लोकसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है, जो शाम 6 बजे तक चलेगा। इनमें मध्य प्रदेश की उज्जैन, इंदौर, देवास, रतलाम, धार, मंदसौर, खरगोन और खंडवा सीट शामिल है। इससे पहले 21 सीटों पर तीन चरणों में मतदान संपन्न हो चुके हैं। चौथे फेस में कुल 74 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो रही है। इस मतगणना के नतीजे 4 जून 2024 को सामने आएंगे।

Hindi News / Bhopal / MP news : वोटिंग के बीच 2 सीटों पर मतदान का बहिष्कार, इन मांगों पर अड़े लोग, प्रशासनिक अमले का छूटा पसीना

ट्रेंडिंग वीडियो