scriptखूबसूरती बढ़ाने के लिए कराया गया Botox Treatment कहीं पड़ ना जाए भारी | botox may harmful be aware before treatment | Patrika News
भोपाल

खूबसूरती बढ़ाने के लिए कराया गया Botox Treatment कहीं पड़ ना जाए भारी

खूबसूरती बढ़ाने के बजाए और बिगाड़ ना दे Botox Treatment, पहले रख लें इन बातों का ध्यान

भोपालNov 30, 2019 / 07:19 pm

Faiz

health news

खूबसूरती बढ़ाने के लिए कराया गया Botox Treatment कहीं पड़ ना जाए भारी

भोपाल/ उम्र के तीसरे दशक यानी 30 साल के बाद इंसान के चेहरे पर झुर्रिंयां साफ नजर आने लगती हैं, चालीस तक पहुंचते-पहुंचते त्वचा का कसाव धीमा हो जाता है। इससे चेहरे की नमी और तैलीयपन समाप्त हो जाता है। इससे त्वचा रूखी और बेजान दिखने लगती है। ऐसे में अकसर लोग बोटोक्स ट्रीटमेंट कराना पसंद करते हैं। कई चिकित्सकों द्वारा इसे वरदान भी कहा जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बोटोक्स ट्रीटमेंट लेने से पहले कुछ जरूरी सावधानियां बरतना बेहद जरूरी होता है। अगर इन सावधानानियों को नहीं बरता जाए, तो ये चेहरे रंगत सुधारने के बजाए बिगाड़ भी सकता है।

 

पढ़ें ये खास खबर- भोपाल गैस कांड : अजब है ‘Doctor Death’ की कहानी, एक बार में किये थे 876 पोस्टमार्टम


महंगा होने के बावजूद भी लोग करा रहे हैं बोटोक्स

प्लास्टिक सर्जन डॉ. अनुराधा शर्मा के मुताबिक, 40 की उम्र के बाद अकसर लोग स्किन बोटोक्स करा रहे हैं। ये कहना गलत नहीं होगा कि, आजकल ये काफी चलन में है। हालांकि, ये ट्रीटमेंट अभी अमीरों के लिए ही सीमित है, क्योंकि, ये ट्रीटमेंट काफी महंगा है। दुनिया भर में न केवल महिलायें बल्कि पुरुष भी बोटोक्स को अपनाने लगे हैं। मध्य प्रदेश के बड़े शहरों में कई सर्जन ये ट्रीटमेंट कर रहे हैं। बोटोक्स में आमतौर पर 1 से 3 इंजेक्शन हर मांसपेशी में लगाए जाते हैं। सुइयों के निशान आमतौर पर एक-दो दिन में दिखना बंद हो जाते हैं, लेकिन इससे चेहरे पर दौबारा खिचाव और नमी दिखाई देने लगती है, जिसके कारण झुर्रियां दिखाई देना बंद हो जाती है।

 

पढ़ें ये खास खबर- बॉलीवुड के आकाश में चमके मध्य प्रदेश के ये सितारे, दुनिया में बनाया अपना अलग मुकाम


क्या होता है बोटोक्स

बोटोक्स चेहरे पर नमी बनाए रखता है, जिससे उम्र के कारण चेहरे पर दिखने वाला रूखापन और झुर्रियां खत्म हो जाता है। ये ट्रीटमेंट सिर्फ तीस साल के बाद ही किया जाता है। इस ट्रीटमेंट में इंजेक्शन के जरिये मांसपेशियों को ढीला और गतिहीन किया जाता है। ये ट्रीटमेंट हर चार से छह महीने में एक बार लेना पड़ता है। इससे त्वचा में समय के साथ होने वाली कमियों की पूर्ति होती है।

Hindi News / Bhopal / खूबसूरती बढ़ाने के लिए कराया गया Botox Treatment कहीं पड़ ना जाए भारी

ट्रेंडिंग वीडियो