भोपाल

सावधान रहें- क्रेडिट कार्ड के नाम पर ठग ने खाते से उड़ाए 50 हजार

ऑनलाइन ठगी- भोपाल में एक साथ तीन मामले प्रकाश में आए हैं, जिसमें साइबर अपराधियों ने लोगों को लाखों रुपए का चूना लगाया है।

भोपालSep 24, 2021 / 07:35 pm

Subodh Tripathi

online fraud

भोपाल. ऑनलाइन ठगी का मामला दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। भोपाल में एक साथ तीन मामले प्रकाश में आए हैं, जिसमें साइबर अपराधियों ने लोगों को लाखों रुपए का चूना लगाया है। ऐसे में आपका जागरूक रहना बहुत जरूरी है।
क्रेडिट कार्ड के नाम पर 50 हजार का चूना

भोपाल के सर्वधर्म ए सेक्टर निवासी वीरेश पटेल के पास एक फोन आया, जिसमें ठग ने क्रेडिट कार्ड अपडेट करने के नाम पर इस व्यवसायी को ऑनलाइन फार्म अपडेट करने के लिए कहा, फार्म भरते ही उसने कहा सत्यापन के लिए ओटीपी भेजा है उसे बताएं, जैसे ही ओटीपी बताया उनके खाते से 50 हजार रुपए कट गए।
नौकरी के नाम पर 36 हजार रुपए जमा करवाए

कस्टम कॉलोनी कोलार निवासी गुलशन पटेल को नौकरी का झांसा देकर 36 हजार 900 रुपए जमा करवाए। लेकिन बाद में जब गुलशन ने सम्पर्क किया तो फोन बंद आ रहा था। इसी के साथ शांति अपार्टमेंट सर्वधर्म कोलार निवासी आरती यादव के साथ भी 52 हजार रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।
तिरूपति बालाजी के दर्शन हुए आसान, महज 1500 रुपए में पूरी करें यात्रा

कियोस्क संचालिक ने अपने खाते में जमा किए 20 लाख

बागसेवनिया क्षेत्र में कियोस्क संचालक महिला ने लोगों से बैंक खाते में जमा कराने के नाम पर करीब 20 लाख रुपए खुद के खाते में जमा करवा लिए। इस मामले में करीब 50 से अधिक लोग धोखाधड़ी के शिकार हुए हैं। इस मामले में अजंली सेना ने वर्ष 2019 से लेकर अभी तक करीब 20 लाख 17 हजार 383 रुपए अपने खाते में जमा किए। पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है।

Hindi News / Bhopal / सावधान रहें- क्रेडिट कार्ड के नाम पर ठग ने खाते से उड़ाए 50 हजार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.