scriptBlack Buck hunted: अब यहां हुआ काले हिरण का शिकार, पोस्टमार्टम में खुलासा गोली मारकर हत्या | Black Buck Hunted in bhopal mp know Why are black bucks hunted? | Patrika News
भोपाल

Black Buck hunted: अब यहां हुआ काले हिरण का शिकार, पोस्टमार्टम में खुलासा गोली मारकर हत्या

Black Buck Hunted: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में काले हिरण के शिकार का मामला सामने आया है…हिरण का शिकार गोली मारकर किया गया है, लेकिन शिकार किसने किया

भोपालOct 23, 2024 / 11:51 am

Sanjana Kumar

Black Buck Hunted in bhopal
Black Buck Hunted in Bhopal MP: मध्य प्रदेश की राजधानी से लगे बरखेड़ा सालम गांव में काले हिरण का शव खेत पर मिला। वन अमले ने प्रांरभिक जांच में काले हिरण के गर्दन में गहरे घाव से मौत की पुष्टि की। आशंका लगाई जा रही है कि बदमाशों ने शिकार के इरादे से गोली मारी है। फिलहाल गोली लगने की पुष्टि पोस्टमार्टम के बाद की जा सकेगी।
वनमंडल अधिकारी लोक प्रिय भारती ने बताया कि मंगलवार की दोपहर समरधा रेंज में काले हिरण की मौत की सूचना मिली थी। वन अमले के साथ दो डॉक्टरों के पैनल ने स्थल की जांच की। हिरण की गर्दन पर गहरा घाव देखा गया। विभागीय टीम ने शिकार की आशंका व्यक्त की है। वन अमला पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई करते हुए अज्ञात शिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

क्यों किया जाता है काले हिरण का शिकार

  • काले हिरणों में नर हिरण के ही सींग होते हैं, बेहद सुंदर दिखने वाले ये सींग ही हिरण की जान के दुश्मन बनते हैं।
  • काले हिरण के सींग से तैयार की गई दवाओं से स्किन से जुड़ी बीमारियों का इलाज किया जाता है।
  • काफी महंगे दामों में बिकने के कारण लोग जल्द ही इसके शिकार के लिए तैयार हो जाते हैं।
  • काले हिरण का शिकार केवल सींग के लिए ही नहीं बल्कि उसके स्किन के लिए भी किया जाता है।
  • इसकी स्किन बहुत रेशमी और मुलायम होती है, इस पर बने काले या भूरे धब्बे इसे और आकर्षक बनाते हैं।
  • वहीं काले हिरण का शिकार उसके मांस के लिए भी किया जाता है।

गर्भवती हिरण समेत, शिकार के कई मामले

बता दें कि बिशनखेड़ी स्थित भोज वेटलैंड में कुत्तों ने 5 महीने पहले काले हिरण को नोचा था, उसके 200 मीटर के दायरे में 2 महीने में ही दो हिरण के शिकार के मामले सामने आए थे। इसी जगह पर तीन हिरणों की मौत हो चुकी है। वहीं अब जिस जगह हिरण का शव मिला, उसके पास ही शराब, कोल्ड्रिंक्स की बोतल और नमकीन के रेफर भी मिले थे। इसके बाद एक और शिकार का मामला सामने आया था।

गुना में हिरण के शिकार के लिए कर दी थी पुलिस वालों की हत्या

मध्यप्रदेश के गुना में हैरान करने वाला मामला सामने आया था यहां शिकारियों ने अपनी भतीजी की शादी में काले हिरण का गोश्त परोसने के लिए ना सिर्फ 5 हिरण का शिकार किया, बल्कि तीन पुलिसकर्मियों की भी हत्या कर दी थी। यह मामला कई दिनों तक चर्चा में भी बना रहा।

20 घंटे पहले मौत की आशंका

काले हिरण के शव का दो पशु चिकित्सकों के पैनल ने पोस्टमॉर्टम किया है। डॉक्टरों के अनुसार हिरण की मौत 15-20 घंटे पहले हुई है और उसके गर्दन पर असामान्य घाव दिख रहे हैं। विशेषज्ञों ने सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे हैं। इससे मौत की असली वजह स्पष्ट हो सकेगी।

Hindi News / Bhopal / Black Buck hunted: अब यहां हुआ काले हिरण का शिकार, पोस्टमार्टम में खुलासा गोली मारकर हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो