must see: ज्योतिरादित्य सिंधिया की सक्रियता से बढ़ी सरगर्मी, मंत्रिमंडल और निगम-मंडल की अटकलें तेज
सिधिया के राजधानी दौरे के भी कई मायने निकाले जा रहे है। सिधिया खेमे के नेताओं को बीजेपी के संगठन और सत्ता में जगह दिलाने को लेकर भी सिधिया के बीजेपी अध्यक्ष और मंत्रियों से मुलाकात को अहम माना जा रहा है। आज सिधिया शाम को भोपाल पहुंचेगें और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात करेंगे उसके बाद चंबल के कद्दावर नेता, बीजेपी संगठन में मजबूत पकड़ रखने वाले और प्रदेश सरकार में सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया के घर पर रात्रि भोज करेंगे। मंत्री अरविंद भदौरिया ने प्रदेश में सत्ता परिवर्तन में अहम भूमिका निभाई थी।
must see: PHE मंत्री के सामने निकलते रहे रेत से भरे अवैध ट्रक, SDM और अन्य अधिकारी देखते रहे
राजनैतिक गलियारों में चर्चा है कि 24 जून को बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक से पहले वीडी शर्मा के साथ सिंधिया की मुलाकात महत्वपूर्ण है। सिंधिया के इस दौरे से कई सियासी मायने निकाले जाने लगे हैं। लोग इसे निगम-मंडल में अपने समर्थकों की नियुक्ति, संगठन और मंत्रिमंडल विस्तार से जोड़कर देख रहे हैं। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि सिंधिया जल्द ही केंद्र की मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने जा रहे हैं। इसे लेकर भी वे भाजपा के बड़े नेताओं से संपर्क कर रहे हैं।