ये भी पढ़ें- कोरोना ने पति से जुदा किया तो पत्नी ने भी मौत को लगाया गले, 5 साल पहले की थी लव मैरिज
‘वर्चुअल मीटिंग के तमाशे से कुछ नहीं होने वाला’
मैहर से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को जो पत्र लिखा है उसमें उन्होंने लिखा है कि वर्चुअल मीटिंग के तमाशे से कुछ नहीं होने वाला है। प्रदेश के अस्पतालों के हाल-बेहाल हैं और लगभग हर जगह स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बिगड़ी हुई हैं। मरीजों को अस्पताल में इलाज नहीं मिल पा रहा है। दवाइयां नहीं हैं, वेटिंलेटर और ऑक्सीजन की व्यवस्था नहीं है। इसलिए सरकार को जल्द से जल्द अस्पतालों में व्यवस्थाएं दुरुस्त करनी चाहिए जिससे कि लोगों को सही इलाज मिल सके।
ये भी पढ़ें- साढ़े चार साल से अलग होने की लड़ रहे थे लड़ाई लेकिन मौत भी नहीं कर पाई जुदा, जानिए पूरा मामला
एक महीने के टोटल लॉकडाउन की मांग
विधायक नारायण त्रिपाठी ने अपने पत्र में सीएम शिवराज सिंह चौहान को जनता से उनके रिश्ते को भी याद दिलाया और लिखा कि- सीएम संवेदनशील हैं और प्रदेश की जनता से उनका सीधा रिश्ता है। महिलाओं को बहन और बच्चों को भांजे-भांजिया बनाकर सीएम शिवराज सिंह ने उनसे सीधा रिश्ता बनाया है और बुजुर्गों को तीर्थयात्रा कराकर पुत्रधर्म निभाया है। इसलिए जल्द से जल्द जनता की सुरक्षा के लिए जरुरी कदम उठाए जाने चाहिए। विधायक नारायण त्रिपाठी ने सीएम से मांग की है कि कोरोना की चेन तोड़ने के लिए पूरे प्रदेश में एक महीने का टोटल लॉकडाउन लगाया जाए और कोरोना टेस्टिंग, जांच और वैक्सीनेशन का काम घर-घर स्वास्थ्य कर्मियों को भेजकर कराया जाए ।
देखें वीडियो- लॉकडाउन के बीच संदिग्ध हालत में पकड़ाए युवक-युवती