खास बातचीत के दौरान भाजपा नेता विनय कटियार ने कहा कि सभी दलों को बुलावा भेजा गया है। कांग्रेसियों की बड़ी फौज दर्शन करने राम मंदिर पहुंचेगी। पिछले दिनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मंदिर प्रांगण के बाहर हुए हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि किसी कांग्रेसी कार्यकर्ता से मारपीट नहीं हुई। उन्होंने स्पष्ट किया कि विपक्ष के कई नेता समारोह में आएंगे। संभव है कि वो आने में आगे-पीछे रहें। क्योंकि मंदिर सभी का है, इसलिए सभी आएंगे। राहुल के बयान पर पलटवार करते हुए कटियार ने कहा कि राहुल तो आधे हिंदू और आधे ईसाई हैं। इसलिए अगर वो इसे राजनीतिक इवेंट कह रहे हैं तो उसपर हम क्या जवाब दें। सोनिया गांधी के आने की उम्मीद भी नहीं कर रहे। जो नहीं आ रहे हैं अच्छा है ऐसे लोगों को बुलाया भी नहीं जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें- Ram Mandir Pran Pratishtha : मोदी सरकार ने 22 जनवरी को किया छुट्टी का ऐलान, आदेश जारी
क्या भाजपा को मिलेगा चुनावी लाभ ?
विपक्ष द्वारा 2024 के लोकसभा चुनाव का लाभ लेने के लिए राम मंदिर को राजनीतिक ईवेट बनाने के कांग्रेस के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए विनय कटियार ने कहा कि चुनाव हर समय देश में होता रहता है। देश के किसी न किसी राज्य में चलता रहता है। लोकसभा चुनाव के लाभ के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये चुनाव व्यक्तिगत प्रतिष्ठा का होता है, देश की प्रतिष्ठा के आधार पर नहीं। सदी का सबसे बड़े आयोजन का लाभ भाजपा को मिलेगा कि नहीं ? इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कटियार ने कहा कि हम राजनीतिक लाभ के लिए काम नहं कर रहे हैं।
राहुल गांधी पर हमला
राहुल गांधी द्वारा इसे पॉलिटिकल इवेंट बताने पर प्रतिक्रिया देते हुए विनय कटियार ने कहा कि, वो खुद एक पॉलिटिकल परिवार के सदस्य हैं। जहां सिर्फ और सिर्फ हर चीज पर राजनीति होती है। राहुल गांधी ऐसे परिवार में पैदा हुए जिसका अब कोई वर्चस्व नहीं रहा है। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी को आधा हिंदू और आधा ईसाई बताया है।
प्राण प्रतिष्ठा में जाने से राहुल गांधी कर चुके इंकार
आपको याद दिला दें कि हालही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में जाने से इंकार कर दिया था। उन्होंने कहा था कि 22 जनवरी को होने वाला इवेंट धार्मिक नहीं राजनीतिक है। हम सभी धर्मों के साथ हैं। मैं धर्म का फायदा उठाने की कोशिश नहीं करता, मुझे ऐसा करके लाभ कमाने की कोई दिलचस्पी नहीं हैं। मुझे मेरे धर्म को शर्ट पर पहनने की जरूरत नहीं। हालांकि उन्होंने ये स्पष्ट कर दिया था कि जो भी वहां जाना चाहे, जा सकता है। लेकिन हम उस दिन वहां नहीं जाएंगे। हमारी पार्टी से भी कोई जाना चाहे तो जा सकता है। लेकिन हम राजनीतिक इवेंट में नहीं जाएंगे।’